हमीरपुर: जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र में पत्नी के मायके जाने से नाराज एक मैकेनिक ने आत्महत्या कर ली. देर रात आस-पास के लोगों को मैकेनिक के बंद कमरे के बाहर खून बिखरा दिखा तो उन्हें कुछ शंका हुई. आवाज देने पर उन्हें कमरे से कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने परिजनों को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने जैसे ही दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर दाखिल हुए उनके होश उड़ गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को लिए भेज दिया. फिलाहल मामले की जांच की जा रही है.
परिजनों के अनुसार, क्षेत्र के तगारी गांव का रहने वाला कमलेश गुप्ता मैकेनिक था. उसकी पत्नी एक माह पूर्व बिना उसे बताये अपने चारों बच्चों को लेकर मायके चली गई थी. इस दौरान कमलेश ने कई बार पत्नी को मायके से वापस लाने की कोशिशें की, लेकिन वह घर आने को तैयार नहीं थी. कमलेश के भाई राकेश ने बताया कि पत्नी के मायके जाने के बाद से वह तनाव में रहने लगा था. कबरई में उसने टायर पंक्चर की दुकान खोल रखा था, जिसे वह बंद कर घर लौट आया था और यहां-वहां घूमकर काम करता था.
राकेश के अनुसार, बुधवार की रात उसने खुद को अपने कमरे में बंद कर लिया और आत्महत्या कर ली. कमलेश परिवार से अलग रहता था, इस वजह से किसी को इसकी भनक भी नहीं लगी. देर रात उसके दरवाजे के बाहर खून बिखरा देख ग्रामीणों का माथा ठनका. उन्होंने परिजनों को इसकी सूचना दी. राकेश ने बताया कि सूचना मिलने पर वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौके पर दरवाजा तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुए. कमरे का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए. चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था और कमलेश मृत पड़ा हुआ था.
ये भी पढ़ेंः बरेली में यात्रियों के नमाज पढ़ने के लिए रोकी थी बस, बर्खास्त हुए कंडक्टर ने की आत्महत्या
ये भी पढ़ेंः नमाज के लिए बस रोकने वाले कंडक्टर की पत्नी का आरोप, नौकरी जाने की वजह से पति ने दी जान