हमीरपुर: जिले के भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के टेढा गांव में मंगलवार को तालाब में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बहार निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की जीभ और आंखें बाहर निकली थी. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
टेढा गांव निवासी राजकरन यादव का का बेटा रामनरेश (22) रविवार की शाम से लापता था. मंगलवार की सुबह गांव के बड़े तालाब में शव मिलने पर राजकरन ने मौके पर पहुंचकर बेटे के लापता होने की आशंका जताई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला. परिजनों ने कपड़ों के अलावा मृतक के कान के किल्ले से रामनरेश के रूप में शिनाख्त की.
इसे भी पढ़े-फिरोजाबाद में बेटे ने की पिता की हत्या, चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
राजकरन ने बताया कि रविवार को गांव निवासी मनीष खंगार से उसके बेटे की लड़ाई हुई थी. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. उसी दिन शाम से उसका बेटा लापता था. शव की जीभ और आंखे बाहर निकली होने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों के अनुसार युवक की गला दबाकर हत्या की गई है. थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रामनरेश ने बताया कि रामनरेश भाई के साथ मिलकर खेती के काम में सहयोग करता था. कभी-कभी वह मजदूरी करने के लिए शहर भी चला जाता था. पिता ने बताया कि वह करीब डेढ़ माह पहले ही शहर से वापस आया था. मृतक के चार भाई है. जिसमें राजू ट्रैक्टर चालक है. जबकि, राजन खेती करता है. इसमें रामनरेश भी सहयोग करता था. सबसे छोटा पुत्र सुनील शहर में रहकर मजदूरी कर रहा है.
यह भी पढ़े-वाराणसी में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या और कुएं में ठिकाने लगायी लाश