ETV Bharat / state

Hamirpur Road Accident: कार और बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर, बाइक सवार 2 युवकों की मौत

हमीरपुर भीषण सड़क हादसे (Hamirpur Road Accident) में तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. वहीं, कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

हमीरपुर
हमीरपुर
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 22, 2023, 3:49 PM IST

हमीरपुर: जनपद के जरिया थाना क्षेत्र में सोमवार की रात्रि एक भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार बाइक सवारों को एक कार ने रौंद दिया. इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शवों को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

हमीरपुर
हमीरपुर सड़क हादसे में दो की मौत.


जरिया थाना क्षेत्र के बरगवां गांव निवासी शिवम (25) और भोलू (42) सोमवार की रात कार से सरीला कस्बा से बरगवां गांव जा रहे थे. दोनों लोगों की कार बरगवां गांव के पास ही पहुंची थी. इसी दौरान बंडा मवई निवासी अतिश कुमार (28) और गोहाण्ड निवासी ठाकुर दास (45) की तेज रफ्तार बाइक सामने से कार से टकरा गई. टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े. इसके बाद कार सवारों ने दोनों बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सरीला में भर्ती में कराया. जहां चिकित्सकों ने अतिश कुमार और ठाकुर दास को मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही कार सवार शिवम की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया.

मृतक ठाकुर दास की पत्नी भानवती ने बताया कि वह किन्नरों के साथ रहकर ढोलक बजाकर परिवार का पालन-पोषण करता था. उसके पास मन्कू (10), हरसू (8), अरेंस (6) और वैष्णवी (4) बच्चे हैं. अब चार बच्चों का पालन-पोषण कौन करेगा. वहीं, मृतक अतीश के पिता ने बताया कि वह 3 भाइयों में सबसे बड़ा था. पुलिस के अनुसार बाइक सवार दोनों युवक नशे में थे. जिसकी वजह से हादसा हुआ.

थाना प्रभारी विनोद सरोज ने बताया कि क्षेत्र में सड़क हादसे में एक कार और बाइक में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई. जबकि कार सवार युवकों को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें- लूट के इरादे से बुक किया ऑटो रिक्शा, नाकाम होने पर चाकू से गला रेतकर हुआ था फरार

यह भी पढ़ें- भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या करने वाले तीन शूटर गिरफ्तार, मुठभेड़ में चढ़े पुलिस के हत्थे

हमीरपुर: जनपद के जरिया थाना क्षेत्र में सोमवार की रात्रि एक भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार बाइक सवारों को एक कार ने रौंद दिया. इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शवों को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

हमीरपुर
हमीरपुर सड़क हादसे में दो की मौत.


जरिया थाना क्षेत्र के बरगवां गांव निवासी शिवम (25) और भोलू (42) सोमवार की रात कार से सरीला कस्बा से बरगवां गांव जा रहे थे. दोनों लोगों की कार बरगवां गांव के पास ही पहुंची थी. इसी दौरान बंडा मवई निवासी अतिश कुमार (28) और गोहाण्ड निवासी ठाकुर दास (45) की तेज रफ्तार बाइक सामने से कार से टकरा गई. टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े. इसके बाद कार सवारों ने दोनों बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सरीला में भर्ती में कराया. जहां चिकित्सकों ने अतिश कुमार और ठाकुर दास को मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही कार सवार शिवम की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया.

मृतक ठाकुर दास की पत्नी भानवती ने बताया कि वह किन्नरों के साथ रहकर ढोलक बजाकर परिवार का पालन-पोषण करता था. उसके पास मन्कू (10), हरसू (8), अरेंस (6) और वैष्णवी (4) बच्चे हैं. अब चार बच्चों का पालन-पोषण कौन करेगा. वहीं, मृतक अतीश के पिता ने बताया कि वह 3 भाइयों में सबसे बड़ा था. पुलिस के अनुसार बाइक सवार दोनों युवक नशे में थे. जिसकी वजह से हादसा हुआ.

थाना प्रभारी विनोद सरोज ने बताया कि क्षेत्र में सड़क हादसे में एक कार और बाइक में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई. जबकि कार सवार युवकों को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें- लूट के इरादे से बुक किया ऑटो रिक्शा, नाकाम होने पर चाकू से गला रेतकर हुआ था फरार

यह भी पढ़ें- भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या करने वाले तीन शूटर गिरफ्तार, मुठभेड़ में चढ़े पुलिस के हत्थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.