ETV Bharat / state

मोबाइल के लिए बड़े भाई से कहासुनी, सातवीं क्लास के बच्चे ने दे दी जान, बाथरूम में मिली लाश

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 7:18 PM IST

हमीरपुर में मोबाइल फोन को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया. इससे आहत होकर छोटे भाई ने जान (hamirpur child suicide) दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

पे्प
पि्प

हमीरपुर : राठ के सिकदंरपुरा इलाके में शुक्रवार को मोबाइल को लेकर दो भाइयों में कहासुनी हो गई. छोटा भाई गेम खेलने के लिए मोबाइल मांग रहा था. बड़े भाई ने फोन देने से मना कर दिया तो उसने बाथरूम में जाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रामलीला देखने के लिए गई थी मां : टोला गांव निवासी मूलचंद्र प्रजापति अपने परिवार के साथ राठ कस्बे के सिकंदरपुरा में किराए के मकान में रह रहे हैं. उनके दोनों बच्चे अमन और प्रिंस पढ़ाई करते हैं. 10 साल का प्रिंस एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कक्षा 7वीं का छात्र था. शुक्रवार को प्रिंस की मां रामलीला मेला देखने के लिए गईं थीं. घर में प्रिंस का बड़ा भाई अमन और उनके मामा का लड़का मौजूद था. इसी दौरान प्रिंस गेम खेलने के लिए मोबाइल मांगने लगा. अमन ने मना किया तो दोनों में कहासुनी हो गई. इससे आहत होकर प्रिंस बाथरूम में चला गया. इसके बाद काफी देर तक नहीं लौटा.

परिजनों में मची चीख-पुकार : कुछ देर बाद अमन ने बाथरूम के पास जाकर आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. अमन ने बाथरूम के गेट के ऊपर बने रोशनदान से देखा तो अंदर प्रिंस बेसुध पड़ा हुआ था. परिवार के लोग भी पहुंच गए. मौके पर चीख-पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ प्रिंस को बाहर निकाला. उसे सीएचसी ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. वहीं अचानक हुई इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मां शिखा , बड़े भाई अमन व पिता मूलचंद के अलावा अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल की.

यह भी पढ़ें : पत्नी से विवाद में युवक ने दी जान, मौत से पहले बनाया वीडियो, कहा- ससुरालियों ने मुझे पीटा, यही मेरी मौत के जिम्मेदार

हमीरपुर : राठ के सिकदंरपुरा इलाके में शुक्रवार को मोबाइल को लेकर दो भाइयों में कहासुनी हो गई. छोटा भाई गेम खेलने के लिए मोबाइल मांग रहा था. बड़े भाई ने फोन देने से मना कर दिया तो उसने बाथरूम में जाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रामलीला देखने के लिए गई थी मां : टोला गांव निवासी मूलचंद्र प्रजापति अपने परिवार के साथ राठ कस्बे के सिकंदरपुरा में किराए के मकान में रह रहे हैं. उनके दोनों बच्चे अमन और प्रिंस पढ़ाई करते हैं. 10 साल का प्रिंस एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कक्षा 7वीं का छात्र था. शुक्रवार को प्रिंस की मां रामलीला मेला देखने के लिए गईं थीं. घर में प्रिंस का बड़ा भाई अमन और उनके मामा का लड़का मौजूद था. इसी दौरान प्रिंस गेम खेलने के लिए मोबाइल मांगने लगा. अमन ने मना किया तो दोनों में कहासुनी हो गई. इससे आहत होकर प्रिंस बाथरूम में चला गया. इसके बाद काफी देर तक नहीं लौटा.

परिजनों में मची चीख-पुकार : कुछ देर बाद अमन ने बाथरूम के पास जाकर आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. अमन ने बाथरूम के गेट के ऊपर बने रोशनदान से देखा तो अंदर प्रिंस बेसुध पड़ा हुआ था. परिवार के लोग भी पहुंच गए. मौके पर चीख-पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ प्रिंस को बाहर निकाला. उसे सीएचसी ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. वहीं अचानक हुई इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मां शिखा , बड़े भाई अमन व पिता मूलचंद के अलावा अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल की.

यह भी पढ़ें : पत्नी से विवाद में युवक ने दी जान, मौत से पहले बनाया वीडियो, कहा- ससुरालियों ने मुझे पीटा, यही मेरी मौत के जिम्मेदार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.