ETV Bharat / state

हमीरपुर: अन्ना गोवंशों को रिहा करने को लेकर प्रधान पति और ग्रामीणों में झड़प

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में अन्ना गोवंशों को रिहा करने के मामले में ग्रामीणों और प्रधान पति के बीच झड़प हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, जांच के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
ग्रामीणों और प्रधान पति के बीच हुई मारपीट
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 10:30 PM IST

हमीरपुर: जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के गांव पचखुरा बुजुर्ग में अस्थाई गोशाला से रिहा किए गए आवारा गोवंश को लेकर शुक्रवार को ग्राम प्रधान पति और किसान आमने-सामने हो गए. किसानों का आरोप है कि ग्राम प्रधान के गुर्गों ने अस्थाई गोशाला से गोवंश को रिहा कर दिया, जिससे गोवंशों ने 50 बीघे की फसल नष्ट कर दी. वहीं प्रधान पति का आरोप है कि अराजकतत्वों ने गोशाला का ताला तोड़कर गोवंश को बाहर किया है.

ग्रामीणों और प्रधान पति के बीच हुई मारपीट.

ग्रामीणों और प्रधान पति के बीच हुआ विवाद
मामला जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के गांव पचखुरा बुजुर्ग का है. गांव में पंचायत की ओर से अस्थाई अन्ना गोवंश आश्रय स्थल बनवाया गया है, जिसमें करीब 175 गोवंश संरक्षित हैं. गुरुवार की रात अचानक सभी अन्ना गोवंश रिहा हो गए. सुबह किसानों ने बाड़ा देखा तो गांव में किसी ने अफवाह फैला दी कि ग्राम प्रधान के इशारे पर उसके गुर्गों ने गोवंश को रात में रिहा किया है.

किसानों की फसलें हुई नष्ट
इसी बीच पता चला कि बाड़े से रिहा गोवंश ने गांव के किसान शिव गुप्ता की 8 बीघे, रामऔतार गुप्ता की 8 बीघे, समरथ सिंह की 4 बीघे, राजेंद्र पाल सिंह 6 बीघे, अरिमर्दन सिंह की 6 बीघा, सुनील भदौरिया की 3 बीघे की फसल नष्ट कर दी है. तभी ग्राम प्रधान पति रामनारायण अपने पुत्र संजय सोनकर के साथ मौके पर पहुंचे. ग्राम प्रधान पति को मौके पर पहुंचते ही किसानों का गुस्सा फूट पड़ा.

प्रधान पति के गनर ने किसानों पर राइफल तान दी, इससे किसान और अधिक आक्रोशित हो गए और गनर की पिटाई शुरू कर दी. गांव निवासी किसान पवन सिंह बताते हैं कि अन्ना गायों के रख-रखाव के लिए शासन द्वार धनराशि उपलब्ध कराए जाने के बावजूद ग्राम प्रधान ने अन्ना गोवंश के चारे पानी की व्यवस्था नहीं की बल्कि उन्हें रात में छोड़ दिया, जिससे उनकी फसलें नष्ट हुई हैं.

इसे भी पढ़ें:- हमीरपुर : बे-मौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, पानी से दलहनी फसलों को नुकसान

मारपीट में शामिल दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. जांच करने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी.
-अनुराग सिंह, सीओ सदर

हमीरपुर: जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के गांव पचखुरा बुजुर्ग में अस्थाई गोशाला से रिहा किए गए आवारा गोवंश को लेकर शुक्रवार को ग्राम प्रधान पति और किसान आमने-सामने हो गए. किसानों का आरोप है कि ग्राम प्रधान के गुर्गों ने अस्थाई गोशाला से गोवंश को रिहा कर दिया, जिससे गोवंशों ने 50 बीघे की फसल नष्ट कर दी. वहीं प्रधान पति का आरोप है कि अराजकतत्वों ने गोशाला का ताला तोड़कर गोवंश को बाहर किया है.

ग्रामीणों और प्रधान पति के बीच हुई मारपीट.

ग्रामीणों और प्रधान पति के बीच हुआ विवाद
मामला जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के गांव पचखुरा बुजुर्ग का है. गांव में पंचायत की ओर से अस्थाई अन्ना गोवंश आश्रय स्थल बनवाया गया है, जिसमें करीब 175 गोवंश संरक्षित हैं. गुरुवार की रात अचानक सभी अन्ना गोवंश रिहा हो गए. सुबह किसानों ने बाड़ा देखा तो गांव में किसी ने अफवाह फैला दी कि ग्राम प्रधान के इशारे पर उसके गुर्गों ने गोवंश को रात में रिहा किया है.

किसानों की फसलें हुई नष्ट
इसी बीच पता चला कि बाड़े से रिहा गोवंश ने गांव के किसान शिव गुप्ता की 8 बीघे, रामऔतार गुप्ता की 8 बीघे, समरथ सिंह की 4 बीघे, राजेंद्र पाल सिंह 6 बीघे, अरिमर्दन सिंह की 6 बीघा, सुनील भदौरिया की 3 बीघे की फसल नष्ट कर दी है. तभी ग्राम प्रधान पति रामनारायण अपने पुत्र संजय सोनकर के साथ मौके पर पहुंचे. ग्राम प्रधान पति को मौके पर पहुंचते ही किसानों का गुस्सा फूट पड़ा.

प्रधान पति के गनर ने किसानों पर राइफल तान दी, इससे किसान और अधिक आक्रोशित हो गए और गनर की पिटाई शुरू कर दी. गांव निवासी किसान पवन सिंह बताते हैं कि अन्ना गायों के रख-रखाव के लिए शासन द्वार धनराशि उपलब्ध कराए जाने के बावजूद ग्राम प्रधान ने अन्ना गोवंश के चारे पानी की व्यवस्था नहीं की बल्कि उन्हें रात में छोड़ दिया, जिससे उनकी फसलें नष्ट हुई हैं.

इसे भी पढ़ें:- हमीरपुर : बे-मौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, पानी से दलहनी फसलों को नुकसान

मारपीट में शामिल दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. जांच करने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी.
-अनुराग सिंह, सीओ सदर

Intro:अन्ना गोवंश रिहा किए जाने से नाराज किसानों की प्रधान पति के साथ हुई झड़प, गनर की की पिटाई


हमीरपुर। सुमेरपुर थानाक्षेत्र के गांव पचखुरा बुजुर्ग में अस्थाई गौशाला से रिहा किए गए अन्ना गोवंश को लेकर शुक्रवार को ग्राम प्रधान पति एवं किसान आमने सामने हो गए। किसानों का आरोप है कि ग्राम प्रधान के गुर्गों ने अस्थाई गौशाला से गोवंश को रिहा कर दिए। जिससे अन्ना गोवंश ने 50 बीघे की फसल नष्ट कर दी। जबकि प्रधान पति का आरोप है कि अराजकतत्वों ने गौशाला का ताला तोड़कर गोवंश को बाहर किया है। दोनों पक्षों के आमने सामने आ जाने के बाद ग्राम प्रधान पति के गनर ने किसानों पर रायफल तान दी। जिससे आक्रोशित किसानों ने गनर की राइफल छीनकर उसे बेरहमी से पीटा।
Body:ग्राम पंचायत पचखुरा बुजुर्ग में पंचायत की ओर से बनाए गए अस्थाई अन्ना गोवंश आश्रय स्थल में करीब 175 गोवंश संरक्षित हैं। गुरुवार रात यह अचानक रिहा हो गए। सुबह किसानों ने जब बाड़ा खाली देखा तो सन्न रह गए। इसी बीच किसी ने गांव में अफवाह उड़ा दी कि ग्राम प्रधान के इशारे पर उसके गुर्गों ने गोवंश को रात में रिहा किया है। यह बात गांव में तेजी से फैल गई। इसी बीच पता चला कि बाड़े से रिहा गोवंश ने गांव के किसान शिव गुलाम गुप्ता की 8 बीघे, रामऔतार गुप्ता की 8 बीघे, समरथ सिंह की 4 बीघे, राजेंद्र पाल सिंह 6 बीघे, अरिमर्दन सिंह की 6 बीघा, सुनील भदौरिया की 3 बीघे की फसल चौपट कर डाली है। इससे किसानों में आक्रोश पनप गया। अन्ना गोवंश रिहा होने की खबर पाकर ग्राम प्रधान पति रामनरायन अपने पुत्र संजय सोनकर के साथ मौके पर पहुंचे। ग्राम प्रधान पति के मौके पर आते ही किसानों का गुस्सा फूट पड़ा जिसे देख प्रधान पति के नगर ने किसानों पर राइफल तान दी इससे किसानों का पारा और चढ़ गया और उन्होंने गनर की पिटाई शुरू कर दी। गांव वासी किसान पवन सिंह बताते हैं कि अन्ना गायों के रखरखाव के लिए शासन द्वारा धनराशि उपलब्ध कराए जाने के बावजूद ग्राम प्रधान द्वारा अन्ना गोवंश के चारे पानी की व्यवस्था नहीं की जाती है, बल्कि उन्हें रात में छोड़ दिया जाता है जिससे वह किसानों की फसल नष्ट करते हैं। Conclusion:वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ सदर अनुराग सिंह ने कहा कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं। जांच करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

_________________________________________

नोट : पहली बाइट किसान पवन सिंह की है एवं दूसरी बाइट सीओ सदर अनुराग सिंह की।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.