ETV Bharat / state

रिहायशी मकान में लगी भीषण आग, बच्चे की जलकर हुई मौत व गृहस्थी खाक - हमीरपुर में आग

हमीरपुर जिले के एक गांव में कच्चे मकान में आग लग गई. आग लगने से मकान के अंदर मौजूद एक बच्चे की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
ऋषभ
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 10:32 PM IST

हमीरपुरः मुस्करा थाना क्षेत्र के छानी बांध गांव में गुरुवार को अज्ञात कारणों के चलते एक कच्चे मकान में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इससे वहां पर मौजूद एक आठ वर्षीय बच्चे की आग से झुलस कर मौत हो गई. वहीं, मकान के अंदर रखा गृहस्थी का सामान भी जलकर खाक हो गया.

मुस्करा थाना क्षेत्र के छानी बांध गांव निवासी जगदेव यादव के कच्चे मकान में गुरुवार को अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. मकान के अंदर मौजूद जगदेव यादव के पुत्र ऋषभ(8) की आग से झुलसकर मौत हो गई. मृतक बालक के परिजनों ने बताया कि मृतक ऋषभ अपने पिता का इकलौता पुत्र था, जो गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता था. वहीं, अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और मृतक बालक की मां गीतारानी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कमल ने बताया कि मृतक बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः तीन मंजिला कॉस्मेटिक दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

हमीरपुरः मुस्करा थाना क्षेत्र के छानी बांध गांव में गुरुवार को अज्ञात कारणों के चलते एक कच्चे मकान में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इससे वहां पर मौजूद एक आठ वर्षीय बच्चे की आग से झुलस कर मौत हो गई. वहीं, मकान के अंदर रखा गृहस्थी का सामान भी जलकर खाक हो गया.

मुस्करा थाना क्षेत्र के छानी बांध गांव निवासी जगदेव यादव के कच्चे मकान में गुरुवार को अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. मकान के अंदर मौजूद जगदेव यादव के पुत्र ऋषभ(8) की आग से झुलसकर मौत हो गई. मृतक बालक के परिजनों ने बताया कि मृतक ऋषभ अपने पिता का इकलौता पुत्र था, जो गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता था. वहीं, अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और मृतक बालक की मां गीतारानी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कमल ने बताया कि मृतक बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः तीन मंजिला कॉस्मेटिक दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.