ETV Bharat / state

हमीरपुर: खाद बिक्री पर ओवररेटिंग रोकने के लिए जल्द लागू होगी कैशलेस व्यवस्था - हमीरपुर खाद बिक्री

हमीरपुर जिले में खाद की बिक्री में ओवररेटिंग रोकने के लिए जल्द ही डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था करने की तैयारी की जा रही है. जिले में कुल 146 खाद बिक्री केंद्र संचालित हैं, जहां जिले के सभी खाद विक्रेताओं को किसानों को ऑनलाइन भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

hamirpur news
जिला कृषि रक्षा अधिकारी डाॅ. सरस तिवारी
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 6:14 PM IST

हमीरपुर: जिले में खाद बिक्री पर की जाने वाली ओवररेटिंग पर अंकुश लगाने के लिए जिले में जल्द डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था लागू की जाएगी. इसकी तैयारियाें के लिए जिला कृषि अधिकारी ने सभी प्राइवेट खाद बिक्रेताओं को निर्देश दिए हैं. वहीं एआर कोऑपरेटिव की ओर से भी जल्द सहकारी समितियों में इसके लिए व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए जाएंगे. मौजूदा में जिले में कुल 146 खाद बिक्री केंद्र संचालित हैं. जहां अब किसान खाद का भुगतान गूगल पे, पेटीएम आदि माध्यमों से कर सकेंगे.

खरीफ हो या रबी अभियान दोनों सीजन में किसानों को बुआई के दौरान खाद लेने पर ओवररेटिंग की समस्या से जूझना पड़ता है. जिसे शासन ने गंभीरता से लेते हुए डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के निर्देश दिए हैं, ताकि खाद बिक्री में ओवररेटिंग पर अंकुश लगाया जा सके. इसके लिए जिले के सभी खाद विक्रेताओं को किसानों को ऑनलाइन भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

जिला कृषि रक्षा अधिकारी डाॅ. सरस तिवारी ने बताया कि जिले में कुल 146 खाद बिक्री केंद्र हैं. इनमें 64 पीसीएफ के केंद्र और समितियां हैं. वहीं 22 एग्रीजंक्शन और 59 प्राइवेट दुकानें हैं. एग्रीजंक्शन और प्राइवेट दुकानों के लिए उन्होंने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं. इसमें संबंधितों को इसके लिए किसानों को भी जागरूक करने को कहा गया है.

जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि मौजूदा में खरीफ फसलों की बुआई का कार्य तेज है. जिसे देखते हुए जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने खाद-बीज की दुकानों को लाॅकडाउन प्रतिबंधों से मुक्त रखा है, ताकि किसानों को खाद-बीज आसानी से मुहैया हो सके. इसके अलावा उन्होंने कृषि विभाग, सहकारिता विभाग को खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं.

हमीरपुर: जिले में खाद बिक्री पर की जाने वाली ओवररेटिंग पर अंकुश लगाने के लिए जिले में जल्द डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था लागू की जाएगी. इसकी तैयारियाें के लिए जिला कृषि अधिकारी ने सभी प्राइवेट खाद बिक्रेताओं को निर्देश दिए हैं. वहीं एआर कोऑपरेटिव की ओर से भी जल्द सहकारी समितियों में इसके लिए व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए जाएंगे. मौजूदा में जिले में कुल 146 खाद बिक्री केंद्र संचालित हैं. जहां अब किसान खाद का भुगतान गूगल पे, पेटीएम आदि माध्यमों से कर सकेंगे.

खरीफ हो या रबी अभियान दोनों सीजन में किसानों को बुआई के दौरान खाद लेने पर ओवररेटिंग की समस्या से जूझना पड़ता है. जिसे शासन ने गंभीरता से लेते हुए डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के निर्देश दिए हैं, ताकि खाद बिक्री में ओवररेटिंग पर अंकुश लगाया जा सके. इसके लिए जिले के सभी खाद विक्रेताओं को किसानों को ऑनलाइन भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

जिला कृषि रक्षा अधिकारी डाॅ. सरस तिवारी ने बताया कि जिले में कुल 146 खाद बिक्री केंद्र हैं. इनमें 64 पीसीएफ के केंद्र और समितियां हैं. वहीं 22 एग्रीजंक्शन और 59 प्राइवेट दुकानें हैं. एग्रीजंक्शन और प्राइवेट दुकानों के लिए उन्होंने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं. इसमें संबंधितों को इसके लिए किसानों को भी जागरूक करने को कहा गया है.

जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि मौजूदा में खरीफ फसलों की बुआई का कार्य तेज है. जिसे देखते हुए जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने खाद-बीज की दुकानों को लाॅकडाउन प्रतिबंधों से मुक्त रखा है, ताकि किसानों को खाद-बीज आसानी से मुहैया हो सके. इसके अलावा उन्होंने कृषि विभाग, सहकारिता विभाग को खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.