हमीरपुर: महिला दारोगा के साथ गाली-गलौज व छेड़खानी करने वाले पुलिस अधीक्षक के स्टेनो के खिलाफ बुधवार को राठ पुलिस ने छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया है. वहीं मामले की विवेचना राठ के एसआई अरविंद पाल को सौंपी गई है. इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह भी इस मामले की जांच कर रहे हैं.
हरकत में आया विभाग
बीते 28 मई को पुलिस अधीक्षक के स्टेनो संतोष कुमार के द्वारा राठ कोतवाली में तैनात एक महिला दारोगा से गाली-गलौज करने का ऑडियो वायरल हुआ था. वहीं महिला दारोगा द्वारा स्टेनो के खिलाफ छेड़खानी करने व रास्ता रोककर धमकी देने तथा गाली-गलौज करने की तहरीर राठ थाने में दी गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. मामले ने जब तूल पकड़ा, तो एसपी स्टेनो को तत्काल निलंबित कर दिया गया. एएसपी को मामले की जांच के आदेश दिए गए थे.
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
महिला दारोगा ने बताया कि बीते 31 मई को अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने उसके बयान लिए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि महिला दारोगा द्वारा राठ पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर स्टेनो के खिलाफ छेड़खानी (धारा 354) व गाली गलौज करना (धारा 504 व 506) के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की विवेचना राठ के एसआई अरविंद पाल को दी गई है. वहीं दूसरी ओर स्टेनो के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे के बाद एक बार फिर से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है.
पढ़ें- जौनपुर जेल में बवाल : कैदी की मौत के बाद साथियों ने जेल में लगाई आग