हमीरपुर: विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के लिए बसपा (BSP) ने जिले में सबसे पहले सदर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी की घोषणा की है. बहुजन समाज पार्टी ने पंचायत की राजनीति में माहिर पूर्व प्रधान रामफूल निषाद को प्रत्याशी बनाया है. बसपा बुंदेलखंड प्रभारी लालाराम अहिरवार और नेता प्रतिपक्ष जीसी दिनकर ने बुधवार शाम को पार्टी अध्यक्ष मायावती के निर्देशानुसार प्रत्याशी घोषित किया. वहीं, रामफूल निषाद ने भी पार्टी की नीतियों के आधार पर लोगों के हित में काम करने की बात कही.
भाजपा, सपा, कांग्रेस व बसपा में प्रत्याशियों के चयन को लेकर जद्दोजहद चल रही है. चयन को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. इसी बीच बसपा ने सदर विधानसीट में प्रत्याशी रामफूल निषाद का चयन कर चर्चाओं पर विराम लगा दिया है. बसपा के बुंदेलखंड प्रभारी लालाराम अहिरवार ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार प्रत्याशी की घोषणा की गई है. जल्द ही राठ सुरक्षित सीट पर भी प्रत्याशी घोषित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी इस बार पूरे जोश के साथ चुनाव मैदान में है. भाजपा सरकार के राज में दलित, शोषित और वंचित लोगों के हित में किसी भी प्रकार का काम नहीं किया गया है, जिससे लोगों में सरकार के प्रति भारी आक्रोश है.
लालाराम अहिरवार ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है. जबकि प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह मदमस्त हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने जैसे 2007 में बसपा सुप्रीमो मायावती को मुख्यमंत्री बनाया था, 2022 में एक बार फिर उसे दोहराया जाएगा. इस मौके पर सेक्टर प्रभारी ब्रजेश जाटव, बलदेव प्रसाद व माधौगढ़ जालौन से प्रत्याशी शीतल कुशवाहा व पार्टी के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र अहिरवार शामिल रहे.