ETV Bharat / state

हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने युवराज सिंह को बनाया उम्मीदवार, नामांकन कल - हमीरपुर समाचार

यूपी के हमीरपुर सदर विधानसभा सीट से भाजपा ने पूर्व विधायक युवराज सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. 4 सितंबर को युवराज सिंह नामांकन करेंगे. उनके नामांकन में उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा शामिल होंगे.

पार्टियों ने घोषित किये उम्मीदवार.
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 10:49 AM IST

हमीरपुर: सदर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. सोमवार देर रात भाजपा ने मौदहा तहसील के इचौली निवासी और पूर्व विधायक युवराज सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है.

भाजपा ने युवराज सिंह को बनाया प्रत्याशी
युवराज सिंह मौदहा विधानसभा सीट से 1989 में पहली बार विधायक बने. अब इस विधानसभा को खत्म कर हमीरपुर सदर में सम्मलित कर दिया गया है. इसके अलावा युवराज बांदा-चित्रकूट निकाय क्षेत्र से 2003 से 2010 तक एमएलसी भी रहे हैं.


4 सितंबर को युवराज करेंगे नामांकन
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से स्नातक करने वाले युवराज वालीबॉल के बेहतरीन खिलाड़ी भी रहे हैं. भाजपा की ओर से युवराज के नाम पर मुहर लगने के बाद से चुनावी सरगर्मियों में तेजी आ गई है. वहीं भाजपा की ओर से उम्मीदवारी की आस लगाये कई भाजपाई चेहरे मायूस भी हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा बुधवार को नामांकन के अंतिम दिन युवराज सिंह के नामांकन में शामिल होंगे. 4 सितंबर को नामांकन में शामिल होने के लिए दिनेश शर्मा का कार्यक्रम भी तय हो गया है. वे हेलीकॉप्टर से घाटमपुर तक आएंगे और इसके बाद जिला मुख्यालय तक कार से जाएंगे.

पढ़ें:- विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों का फीडबैक जुटा रही भाजपा

निषाद बाहुल्य सीट पर कांग्रेस ने भी इचौली निवासी हरदीपक निषाद को उम्मीदवार घोषित किया है. सपा ने पूर्व मंत्री शिवचरन प्रजापति के पुत्र मनोज प्रजापति को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं बसपा ने कन्नौज के नौशाद अली को टिकट देकर अल्पसंख्यक और पार्टी के जनाधार को समेटने की कोशिश की है.

हमीरपुर: सदर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. सोमवार देर रात भाजपा ने मौदहा तहसील के इचौली निवासी और पूर्व विधायक युवराज सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है.

भाजपा ने युवराज सिंह को बनाया प्रत्याशी
युवराज सिंह मौदहा विधानसभा सीट से 1989 में पहली बार विधायक बने. अब इस विधानसभा को खत्म कर हमीरपुर सदर में सम्मलित कर दिया गया है. इसके अलावा युवराज बांदा-चित्रकूट निकाय क्षेत्र से 2003 से 2010 तक एमएलसी भी रहे हैं.


4 सितंबर को युवराज करेंगे नामांकन
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से स्नातक करने वाले युवराज वालीबॉल के बेहतरीन खिलाड़ी भी रहे हैं. भाजपा की ओर से युवराज के नाम पर मुहर लगने के बाद से चुनावी सरगर्मियों में तेजी आ गई है. वहीं भाजपा की ओर से उम्मीदवारी की आस लगाये कई भाजपाई चेहरे मायूस भी हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा बुधवार को नामांकन के अंतिम दिन युवराज सिंह के नामांकन में शामिल होंगे. 4 सितंबर को नामांकन में शामिल होने के लिए दिनेश शर्मा का कार्यक्रम भी तय हो गया है. वे हेलीकॉप्टर से घाटमपुर तक आएंगे और इसके बाद जिला मुख्यालय तक कार से जाएंगे.

पढ़ें:- विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों का फीडबैक जुटा रही भाजपा

निषाद बाहुल्य सीट पर कांग्रेस ने भी इचौली निवासी हरदीपक निषाद को उम्मीदवार घोषित किया है. सपा ने पूर्व मंत्री शिवचरन प्रजापति के पुत्र मनोज प्रजापति को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं बसपा ने कन्नौज के नौशाद अली को टिकट देकर अल्पसंख्यक और पार्टी के जनाधार को समेटने की कोशिश की है.

Intro: 

भाजपा ने युवराज पर लगाया दांव, नामांकन कल

हमीरपुर। सदर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में दूर-दूर तक गूंज रहे सबसे बड़े सवाल पर आखिरकार विराम लग ही गया। सोमवार देर रात भाजपा ने मौदहा तहसील के इचौली निवासी व पूर्व विधायक युवराज सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। युवराज सिंह मौदहा विधानसभा सीट से 1989 से पहली बार विधायक बने। अब इस विधानसभा को खत्म कर हमीरपुर सदर में सम्मलित कर दिया गया है। इसके अलावा युवराज बांदा-चित्रकूट निकाय क्षेत्र से 2003 से 2010 तक एमएलसी भी रहे हैं।


Body:बुंदेलखंड विश्वविघालय से स्नातक करने वाले युवराज बालीवाल के बेहतरीन खिलाड़ी भी रहे हैं। भाजपा की ओर से युवराज के नाम पर मुहर लगने के बाद से चुनावी सरगर्मियों में तेजी आ गई है। वहीं भाजपा की ओर से उम्मीदवारी की आस लगाए दो दर्जन से ज्यादा भाजपाई चेहरे मायूस भी हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा बुधवार को नामांकन के अंतिम दिन युवराज सिंह के नामांकन में शामिल होंगे। चार सितंबर को नामांकन में शामिल होने के लिए दिनेश शर्मा का कार्यक्रम भी तय हो गया है। वे हेलीकॉप्टर से घाटमपुर तक आएंगे एवं उसके बाद जिला मुख्यालय तक कार से आएंगे।


Conclusion:उधर निषाद बाहुल्य सीट पर कांग्रेस ने भी इचौली निवासी हरदीपक निषाद को उम्मीदवार घोषित किया है लेकिन जमीनी स्तर पर संगठन की कमी के कारण वे कुछ खास करिश्मा करते नहीं दिखाई दे रहे हैं। सपा ने पूर्वमंत्री शिवचरन प्रचापति के पुत्र मनोज प्रचापति को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं बसपा ने कन्नौज के नौशाद अली को टिकट देकर अपसंख्यक व पार्टी के जनाधार को समेटने की कोशिश की है। 



 नोट : सपा, बसपा, भाजपा व कांग्रेस उम्मीदवारों की तस्वीरें व्रैप द्वारा भेजी गई हैं, जिनके फाइल नेम-

up_ham_01_yuraj_bjp_7203802

up_ham_01_nausad_bsp_7203802

up_ham_01_hardeepak_congress_7203802

up_ham_01_manoz_sapa_7203802

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.