हमीरपुर: सदर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. सोमवार देर रात भाजपा ने मौदहा तहसील के इचौली निवासी और पूर्व विधायक युवराज सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है.
भाजपा ने युवराज सिंह को बनाया प्रत्याशी
युवराज सिंह मौदहा विधानसभा सीट से 1989 में पहली बार विधायक बने. अब इस विधानसभा को खत्म कर हमीरपुर सदर में सम्मलित कर दिया गया है. इसके अलावा युवराज बांदा-चित्रकूट निकाय क्षेत्र से 2003 से 2010 तक एमएलसी भी रहे हैं.
4 सितंबर को युवराज करेंगे नामांकन
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से स्नातक करने वाले युवराज वालीबॉल के बेहतरीन खिलाड़ी भी रहे हैं. भाजपा की ओर से युवराज के नाम पर मुहर लगने के बाद से चुनावी सरगर्मियों में तेजी आ गई है. वहीं भाजपा की ओर से उम्मीदवारी की आस लगाये कई भाजपाई चेहरे मायूस भी हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा बुधवार को नामांकन के अंतिम दिन युवराज सिंह के नामांकन में शामिल होंगे. 4 सितंबर को नामांकन में शामिल होने के लिए दिनेश शर्मा का कार्यक्रम भी तय हो गया है. वे हेलीकॉप्टर से घाटमपुर तक आएंगे और इसके बाद जिला मुख्यालय तक कार से जाएंगे.
पढ़ें:- विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों का फीडबैक जुटा रही भाजपा
निषाद बाहुल्य सीट पर कांग्रेस ने भी इचौली निवासी हरदीपक निषाद को उम्मीदवार घोषित किया है. सपा ने पूर्व मंत्री शिवचरन प्रजापति के पुत्र मनोज प्रजापति को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं बसपा ने कन्नौज के नौशाद अली को टिकट देकर अल्पसंख्यक और पार्टी के जनाधार को समेटने की कोशिश की है.