हमीरपुरः जिले की सदर विधान सभा सीट पर हो रहे उप चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी युवराज सिंह ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस मौके पर सांसद पुष्पेंद्र सिंह, विधायक राकेश गोस्वामी, विधायक बृजेश प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे. साथ ही जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा.
इसे भी पढ़ें- आजम खां जैसे नेताओं को मुलायम देते रहे हैं संरक्षण: भाजपा
उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना
जनसभा को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई और विपक्ष को आड़े हाथों में भी लिया. उन्होंने कहा कि सपा और बसपा को नीतियों के चलते देश की जनता ने पूरी तरह से उन्हें नकार दिया हैं और कांग्रेस भी महज क्षेत्रीय दल बन कर रह गई हैं.
कुछ नेता ट्विटर पर ही विरोध प्रदर्शन करना जानते हैं. कुछ नेताओं को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जमीनी स्तर पर कराए गए विकास कार्य नहीं दिखाई देते. यह नेता लोग जनता के बीच जाए बिना ही एयर कंडीशन के सामने बैठकर सिर्फ ट्वीट करना जानते हैं.
भाजपा प्रत्याशी युवराज सिंह के पक्ष में मतदान की अपील
जनता से भाजपा प्रत्याशी युवराज सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि बुंदेलखंड को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम सिर्फ भाजपा सरकार ने किया है.
घर-घर पाइप लाइन द्वारा पेयजल पहुंचाने के लिए नौ हजार करोड़ योजना की शुरुआत और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और डिफेंस कॉरिडोर पीएम नरेंद्र मोदी बनवा रहे है.