ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत और 2 घायल - हमीरपुर की खबर

यूपी के हमीरपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए.

हमीरपुर में सड़क हादसा.
हमीरपुर में सड़क हादसा.
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 8:40 PM IST

हमीरपुर: जिले के राठ कोतवाली इलाके में सोमवार के दिन एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी राठ में भर्ती कराया है. वहीं, युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मध्यप्रदेश के छतरपुर नगर निवासी जयप्रकाश अपने रिश्तेदार रामचरण निवासी महोबा व मुकेश कुमार निवासी ग्राम महुआ बांध के साथ एक रिश्तेदार अजय निवासी ग्राम घुटई जनपद महोबा की बारात में शामिल होने के लिए बाइक से जरिया थाना के परछा जा रहे थे. तभी राठ कोतवाली क्षेत्र के सरसई गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार जयप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई और रामचरण व मुकेश कुमार बुरी तरह घायल हो गये.

इसे भी पढ़ें-मन्नत पूरी होने पर देवी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी, 20 से अधिक लोग घायल

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी राठ में भर्ती कराया है. वहीं, मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, हादसे की जानकारी होने पर परिजन भी पहुंच गए. परिजनों ने बताया कि मृतक जयप्रकाश मेहनत मजदूरी कर अपनी गुजर-बसर करता था और एक साल पहले ही विवाह हुआ था. एक सप्ताह पूर्व ही मृतक की पत्नी नेहा ने पुत्री को जन्म दिया है.

हमीरपुर: जिले के राठ कोतवाली इलाके में सोमवार के दिन एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी राठ में भर्ती कराया है. वहीं, युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मध्यप्रदेश के छतरपुर नगर निवासी जयप्रकाश अपने रिश्तेदार रामचरण निवासी महोबा व मुकेश कुमार निवासी ग्राम महुआ बांध के साथ एक रिश्तेदार अजय निवासी ग्राम घुटई जनपद महोबा की बारात में शामिल होने के लिए बाइक से जरिया थाना के परछा जा रहे थे. तभी राठ कोतवाली क्षेत्र के सरसई गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार जयप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई और रामचरण व मुकेश कुमार बुरी तरह घायल हो गये.

इसे भी पढ़ें-मन्नत पूरी होने पर देवी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी, 20 से अधिक लोग घायल

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी राठ में भर्ती कराया है. वहीं, मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, हादसे की जानकारी होने पर परिजन भी पहुंच गए. परिजनों ने बताया कि मृतक जयप्रकाश मेहनत मजदूरी कर अपनी गुजर-बसर करता था और एक साल पहले ही विवाह हुआ था. एक सप्ताह पूर्व ही मृतक की पत्नी नेहा ने पुत्री को जन्म दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.