हमीरपुरः कान्हा पशु आश्रय स्थल में अब गायों को भजन सुनाए जाएंगे. जल्द ही नगर पंचायत कान्हा गोआश्रय स्थल में स्पीकर लगाकर भजन संध्या की शुरूआत होगी. यह निर्णय जिलाधिकारी के आदेश के बाद लिया गया है.
गोपाष्टमी पर्व के चलते गुरुवार शाम को डीएम डॉ. चंद्रभूषण त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित कान्हा पशु आश्रय स्थल पहुंचे और उन्होंने विधि विधान के साथ गो पूजन किया. साथ ही सर्दी से बचाव के लिए गोवंश को भगवा शाल पहनाकर गुड़ व चना खिलाया. इसके बाद उन्होंने कान्हा पशु आश्रय का निरीक्षण कर अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया.
डीएम ने कहा कि आश्रय स्थल के अंदर पॉलिथीन नहीं रहनी चाहिए. साथ ही छोटे-छोटे स्पीकर लगाकर धीमी ध्वनि में भगवान कृष्ण के सुमधुर भजन सुबह और शाम गायों को सुनाए जाएं ताकि उन्हें अच्छा माहौल मिल सके. अधिशासी अधिकारी ने जल्द व्यवस्था कराने की बात कही. वहां से लौटते समय उन्होंने कान्हा पशु आश्रय स्थल के कर्मी राम सिंह व बउआ को सम्मानित करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ेंः कानपुर में जीका वायरस के तीन और लखनऊ में भी दो मरीज मिले...
इस दौरान नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रवि यादव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी सुमेरपुर डॉ. अंकुर सचान, पशुधन प्रसार अधिकारी राम बहादुर यादव, राकेश शुक्ला, सभासद शिवाकांत तिवारी, पवन साहू, जहीर खान, वरिष्ठ लिपिक अखिलेश यादव आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप