हमीरपुर: जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र में नौ साल की बालिका बकरियों को चरा कर वापस अपने घर आ रही थी, तभी गांव का ही एक दबंग उसका मुंह दबाकर उसे सूनसान स्थान पर ले जाकर छेड़खानी और रेप का प्रयास करने लगे. इस दौरान बालिका के चीखने पर ग्रामीण उसकी मदद को दौड़ पड़े. यह देख आरोपी दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़ा हुआ. पीड़िता की मां ने घटना की लिखित शिकायत राठ कोतवाली में की है.
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि विगत 2 मई की शाम को उसकी पुत्री खेतों से बकरियों को चरा कर वापस अपने घर आ रही थी. इस दौरान खेत के पास गांव का ही दबंग अजय अहिरवार उसे मिल गया और उसकी पुत्री के साथ अश्लील बातें करते हुए उसका मुंह दबाकर मिट्टी के टीले के पास ले गया.
यहां आरोपी दबंग ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए बलात्कार करने का प्रयास किया. इस दौरान उसकी पुत्री द्वारा चीख-पुकार मचाने पर ग्रामीण मदद को दौड़ पड़े. यह देखकर दबंग घटना के बारे में किसी से कोई शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग खड़ा हुआ. घर आकर पीड़िता ने अपनी मां से आपबीती बताई. इस पर आज पीड़िता की मां ने राठ कोतवाली में घटना की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है. राठ कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः UP STF की मेरठ में बड़ी कार्रवाई, कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना एनकाउंटर में ढेर