हमीरपुर: गर्मी के मौसम को देखते हुए खुले में खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ खाद्य विभाग ने शिकंजा कसते हुए अभियान चलाया. इसी दौरान खाद्य विभाग की टीम को एक रोडवेज बस में सवा क्विंटल मिलावटी खोया भी मिला जिसे टीम में जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
खाद्य विभाग के अभिहित अधिकारी राम अवतार सिंह ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए खुले में खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया था. इसी दौरान राठ डिपो की एक बस में मिलावटी खोया की सूचना प्राप्त हुई. इसके बाद टीम ने बस में तलाशी ली. तलाशी के दौरान बस में लगभग सवा क्विंटल मिलावटी खोया पाया गया.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में इंसानी बस्ती में घुसा सांभर, काबू करने के दौरान मौत
जब्त किए गए खोए को भी किया जाएगा नष्ट
राम अवतार सिंह ने बताया कि पूछताछ में बस के कंडक्टर से एक मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ है, जिस पर संपर्क कर मिलावटी खोवा के वारिस की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. मिलावटी खोया किसका था इसकी पहचान होतो ही उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाया जाएगा. साथ ही जब्त किए गए खोए को भी नष्ट कर दिया जाएगा.