ETV Bharat / state

हमीरपुर: कोरोना प्रभावित गांव का जायजा लेने पहुंचे एडीजी जोन

यूपी के हमीरपुर के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने कोरोना प्रभावित गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ड्रोन कैमरे की मदद से गांव की स्थिति का आकलन किया. साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

etv bharat
कोरोना प्रभावित गांव का जायजा लेने पहुंचे एडीजी जोन प्रयागराज
author img

By

Published : May 31, 2020, 8:20 PM IST

हमीरपुर: प्रयागराज जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश रविवार को जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के कोरोना प्रभावित गांव सिमनौड़ी पहुंचे. एडीजी ने यहां पर ड्रोन कैमरे की मदद से गांव की स्थिति का आकलन किया. साथ ही ग्राम प्रधान से वार्ता कर जमीनी हकीकत से भी रूबरू हुए.

प्रयागराज जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश ने रविवार को कोरोना प्रभावित सिमनौड़ी गांव का दौरा किया. इस दौरान ग्राम प्रधान अरुण कुमार से गांव के हालात पर चर्चा की. साथ ही बाहर से आने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि गांव में संक्रमण रोकने के पुख्ता इंतजाम कराए जाए. लापरवाही किसी भी दशा में नहीं की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-हमीरपुर: लॉकडाउन में जुआ खेलते दिखे जुआरी, ईटीवी भारत का कैमरा देख मची भगदड़

बता दें कि यहां मुंबई से वापस आए चार मजदूरों के साथ तीन वर्ष का नौनिहाल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद से सिमनौड़ी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था. कंटेनमेंट जोन घोषित होते ही गांव में आवाजाही रोक दी गई थी. इस गांव के करीब 36 लोगों के नमूने लेकर जांच को भेजे गए थे.

फिलहाल पिछले एक सप्ताह से किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. इससे लोग अब राहत महसूस कर रहे हैं. बाहर आने जाने पर अब भी प्रतिबंध लगा हुआ है. गांव के सभी मुख्य मार्गों में पुलिस का पहरा है.

हमीरपुर: प्रयागराज जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश रविवार को जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के कोरोना प्रभावित गांव सिमनौड़ी पहुंचे. एडीजी ने यहां पर ड्रोन कैमरे की मदद से गांव की स्थिति का आकलन किया. साथ ही ग्राम प्रधान से वार्ता कर जमीनी हकीकत से भी रूबरू हुए.

प्रयागराज जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश ने रविवार को कोरोना प्रभावित सिमनौड़ी गांव का दौरा किया. इस दौरान ग्राम प्रधान अरुण कुमार से गांव के हालात पर चर्चा की. साथ ही बाहर से आने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि गांव में संक्रमण रोकने के पुख्ता इंतजाम कराए जाए. लापरवाही किसी भी दशा में नहीं की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-हमीरपुर: लॉकडाउन में जुआ खेलते दिखे जुआरी, ईटीवी भारत का कैमरा देख मची भगदड़

बता दें कि यहां मुंबई से वापस आए चार मजदूरों के साथ तीन वर्ष का नौनिहाल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद से सिमनौड़ी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था. कंटेनमेंट जोन घोषित होते ही गांव में आवाजाही रोक दी गई थी. इस गांव के करीब 36 लोगों के नमूने लेकर जांच को भेजे गए थे.

फिलहाल पिछले एक सप्ताह से किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. इससे लोग अब राहत महसूस कर रहे हैं. बाहर आने जाने पर अब भी प्रतिबंध लगा हुआ है. गांव के सभी मुख्य मार्गों में पुलिस का पहरा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.