हमीरपुर: जिले के जरिया थाना क्षेत्र स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में बुधवार देर रात ट्रक और कार में जोरदार टक्कर (Accident In Hamirpur) हो गयी. टक्कर के बाद कार में आग लग गयी और तीन लोगों की मौत हो गयी. ये सभी लोग जालौन जिले के माधवगढ़ के रहने वाले बताये जा रहे हैं. जरिया थाना प्रभारी ब्रजमोहन ने कहा ने हमीरपुर में सड़क दुर्घटना के बाद कार में आग लग गयी. इसमें तीन युवक पूरी तरह जल गये. मारे गये लोगों को परिजनों को सूचना दी गई है. ट्रक ड्राइवर फरार हो गया था. तहरीर के आधार केस दर्ज कर लिया गया है.
जिले के जरिया थाना क्षेत्र स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में बुधवार रात्रि 10 बजे के करीब घने कोहरे के बीच ट्रक व कार में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर के बाद कार और ट्रक में आग लग गई . कार सवार तीन लोग जिंदा जल गये. थाना प्रभारी बृजमोहन ने बताया ने बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. जालौन जिले के माधवगढ़ थाना क्षेत्र के सिहारी गांव निवासी रणधीर ने बताया कि बुधवार की रात्र उसका भाई राजेश (55) पुत्र रामप्रताप और मोहब्बत शरीफ (50) निवासी मोहल्ला छिबन दुबे जालौन और कार चालक जितेन्द्र (38) पुत्र आशाराम निवासी सिहारी के साथ प्रयागराज से जालौन वापस आ रहे थे.
बुंदेलखंड ऐस्प्रेसवे पर सामने से आ रहा तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने घने कोहरे में जोरदार टक्कर मार दी. इससे कार में भीषण आग लग गई. आग से तीनों कर सवारों की मौके पर जलकर मौत हो गई. वही ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. ट्रक में चावल का भूसा लदा था. आग से ट्रक और भूसा भी जल गया .
सूचना मिलने के बाद जरिया थाना प्रभारी ब्रजमोहन, सीओ सरीला आशीष यादव और एसडीएम खलिद अंजुम ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचे. तीनों शवों को राठ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया और परिजनों को सूचना दी गयी. पुलिस ने राजेश के भाई रणधीर की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया. जरिया थाना प्रभारी बृजमोहन ने बताया कि बुधवार रात करीब 10 बजे ट्रक और कार में टक्कर हुई थी. आग लगने से कार सवार तीन लोंगो की मौत हो गयी. परिजन की तहरीर के आधार पर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं.
आगरा में सड़क दुर्घटना, एक की मौत: आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव नरहौली के पास बुधवार की देर रात को वैगनआर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. इसमें कार सवार युवक की मौत हो गई. पुलिस ने आगरा में दुर्घटना की सूचना फरीरतन पुत्र रामनाथ सिंह निवासी टोडीपुरा वर्तमान हाल निवासी पंचकुइयां शाहगंज आगरा के परिजनों को दी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
ठंड और ठिठुरन बढ़ गई है और कोहरे की चादर अब दिखने लगी है. बीते कुछ दिनों से सुबह के वक्त काफी घना कोहरा देखने को मिल रहा है. वहीं शाम के बाद भी यही आलम देखने को मिल रहा है. वैसे में ऑफिस गोअर्स को काफी परेशानी का भी सामना कर पड़ रहा है. पुअर विजिबिलिटी के कारण गाड़ी चलाने में दिक्कत आ रही है. बढ़ती ठंड को देखते हुए यह सिलसिला आगे भी जारी रहने की संभावना है. वैसे में कोहरे में वाहन चलाते समय खासा सावधानी बरतने की जरूरत होती है. इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिसे आप फॉलो कर खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.
अपनी लेन में चलें: कोहरे में तेज गति से वाहन चलाने से बचें. यदि आप ऐसा करते हैं तो यह जानबूझकर घटना को निमंत्रण देने जैसा है. कोहरे के दौरान निर्धारित गति से कम गति में वाहन चलाना काफी बेहतर होता है. लेकिन इससे भी ज्यादा जरूरी होता है अपनी लेन में वाहन चलाना. बार-बार लेन बदलने से पीछे से आने वाले गाड़ी के ड्राइवर को कन्फ्यूजन हो सकता है जिससे हादसे की संभावना और बढ़ जाती है.
लो-बीम पर हो हेडलाइट: घने कोहरे में हेडलाइट को हाई-बीम पर रखना काफी खतरनाक हो सकता है. क्योंकि हाई-बीम पर लाइट फैल जाती है और कोहरे में वाहन चलाते समय हाई-बीम पर लाइट रखने से सामने कुछ भी दिखाई नहीं देता है. ऐसे में हेडलाइट को लो-बीम पर रखना ही बेहतर होता है. खासकर वैसे सड़कों पर जहां डिवाइडर न हो.
ये भी पढ़ें- Fire in Hamirpur: रूम हीटर जलाकर सोया परिवार, मां और दो बेटियां जिंदा जलीं