हमीरपुर : लोगों में देशभक्ति के जज्बे को भरने के लिए अटल यमुना परिपथ पर 80 फीट ऊंचा तिरंगा जल्द ही लहराता नजर आएगा. यह तिरंगा जिले में प्रवेश करने वालों को कई किलोमीटर दूर से ही दिखाई देगा. इस तिरंगे को नगर पालिका परिषद लगाएगा, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
इसके अलावा अटल परिपथ की सुंदरता बढ़ाने के लिए नगर पालिका परिषद एलइडी लाइटें भी लगाएगी, जिससे यहां आने वालों को सुविधा हो. नगर पालिका परिषद के चेयरमैन कुलदीप निषाद ने कहा कि जिले के युवाओं में राष्ट्र के प्रति सम्मान और प्रेम की भावना को जगाने के लिए नगर पालिका अटल यमुना परिपथ पर लगभग 80 फीट तिरंगा फहराएगा.
उन्होंने कहा कि गुरुवार को कार्यदाई संस्था के इंजीनियर जिले में आकर हाई मास्ट पोल पर फहराए जाने वाले तिरंगे की जमीन का मुआयना कर जल्द फाउंडेशन बनाने का कार्य शुरू कर देंगे. उन्होंने बताया कि इस बहुमंजिला तिरंगे झंडे को अटल यमुना परिपथ पर हाईवे के किनारे लगाया जाएगा, जिससे तिरंगा जिले में प्रवेश करने वाले राहगीरों को कई किलोमीटर दूर से नजर आएगा.
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अटल यमुना परिपथ पर एलईडी लाइटें भी लगाई जाएंगी, जिससे परिपथ की सुंदरता में चार चांद लग सके. बता दें कि शहर में अटल यमुना परिपथ ही एकमात्र ऐसा स्थान है, जहां पर नगर के लोग सुकून के दो पल गुजारने आते हैं. परिपथ पर जिले की शान बढ़ाने के लिए जल्द ही 80 फीट ऊंचा तिरंगा लहराता नजर आएगा.