हमीरपुर: जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के मेरापुर का एक मासूम अपने बड़े भाई और साथियों के साथ यमुना नदी में नहाने गया हुआ था. अचानक वह गहराई में चला गया और डूब गया. मासूम को डूबता देख अन्य बच्चे भागकर घर आए और परिजनों को सूचना दी. सूचना पाकर परिजन भगकर नदी पर पहुंचे. वहीं गोताखोर, दमकल टीम समेत कोतवाली पुलिस नदी में मासूम की तलाश करने में लगी हुई है.
मेरापुर मोहल्ला निवासी चुनका का आठ वर्षीय पुत्र पंकज शनिवार की दोपहर अपने बड़े भाई नीरज और मोहल्ले के दोस्तों के साथ यमुना नदी में नहाने गया हुआ था. नदी में नहाते समय पंकज अचानक गहराई में चला गया और डूबने लगा. पंकज को डूबता देख उसका भाई नीरज और अन्य साथी नदी से भागकर घर आए और परिजनों को सूचना दी. सूचना पर परिजन नदी पर पहुंचे और तत्काल नाव के सहारे उसकी तलाश शुरू कर दी.
वहीं मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने नाव के सहारे बच्चे को तलाश करना शुरू कर दिया. पुलिस को जब सफलता हाथ नहीं लगी तो दमकल टीम और गोताखोरों की टीम को नदी में उतारा गया. लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं लगा. अभी तक टीमें मासूम की तलाश में लगी हुई हैं.
सीओ सदर अनुराग सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. बच्चे की तलाश के लिए गोताखोर व दमकल की टीमें लगाई गई हैं.