ETV Bharat / state

हमीरपुर: पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - गोली लगने से इनामी बदमाश घायल

यूपी के हमीरपुर में 12 घंटे के भीतर हुई दूसरी पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया है. मुठभेड़ के दौरान हुई गोलीबारी में बदमाश को गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज के लिए सीएचसी राठ में भर्ती कराया है.

criminal injured in police encounter
पुलिस मुठभेड़ में अपराधी घायल
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 3:47 PM IST

हमीरपुर: कानपुर में हुई पुलिस मुठभेड़ के बाद हमीरपुर पुलिस भी एक्शन में आ गई है. जिले में 12 घंटे के भीतर हुई दूसरी पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी अपराधी दिनेश कुमार राजपूत गोली लगने से घायल हो गया. इस इनामी अपराधी के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने घायल अपराधी को सीएचसी राठ में भर्ती कराया है.

पुलिस मुठभेड़ में इनामी अपराधी के पैर में लगी गोली
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह राठ कोतवाली इलाके के कैथा गांव के पास पुलिस और स्वाट टीम की नियमित चेकिंग चल रही थी. तभी बाइक सवार दिनेश राजपूत पुलिस को देख कर भागने लगा. पीछा करने पर उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग की. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस फायरिंग में दिनेश राजपूत के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए सीएचसी राठ में भर्ती कराया गया. अपराधी दिनेश के ऊपर रेंज स्तर से 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है. पुलिस ने अपराधी के पास से अवैध असलहा भी बरामद किया है.

12 घंटे में हुई दूसरी पुलिस मुठभेड़
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधी दिनेश राजपूत पर महोबा में दो और हमीरपुर में एक लूट का मुकदमा दर्ज है. यह अंतर्जनपदीय लूट गैंग का सरगना है. उन्होंने बताया कि यह 12 घंटे में हुई दूसरी पुलिस मुठभेड़ है. इससे पहले सोमवार देर रात मुस्कुरा थाना क्षेत्र के बिहूनी गांव में पुलिस मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान अवैध हथियार बनाने वाले गैंग का सरगना हेमू पुलिस की गोली से घायल हुआ था.

हमीरपुर: कानपुर में हुई पुलिस मुठभेड़ के बाद हमीरपुर पुलिस भी एक्शन में आ गई है. जिले में 12 घंटे के भीतर हुई दूसरी पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी अपराधी दिनेश कुमार राजपूत गोली लगने से घायल हो गया. इस इनामी अपराधी के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने घायल अपराधी को सीएचसी राठ में भर्ती कराया है.

पुलिस मुठभेड़ में इनामी अपराधी के पैर में लगी गोली
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह राठ कोतवाली इलाके के कैथा गांव के पास पुलिस और स्वाट टीम की नियमित चेकिंग चल रही थी. तभी बाइक सवार दिनेश राजपूत पुलिस को देख कर भागने लगा. पीछा करने पर उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग की. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस फायरिंग में दिनेश राजपूत के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए सीएचसी राठ में भर्ती कराया गया. अपराधी दिनेश के ऊपर रेंज स्तर से 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है. पुलिस ने अपराधी के पास से अवैध असलहा भी बरामद किया है.

12 घंटे में हुई दूसरी पुलिस मुठभेड़
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधी दिनेश राजपूत पर महोबा में दो और हमीरपुर में एक लूट का मुकदमा दर्ज है. यह अंतर्जनपदीय लूट गैंग का सरगना है. उन्होंने बताया कि यह 12 घंटे में हुई दूसरी पुलिस मुठभेड़ है. इससे पहले सोमवार देर रात मुस्कुरा थाना क्षेत्र के बिहूनी गांव में पुलिस मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान अवैध हथियार बनाने वाले गैंग का सरगना हेमू पुलिस की गोली से घायल हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.