ETV Bharat / state

ट्रैक्टर-ट्रॉली का अचानक उठा हाइड्रोलिक, मुंडन संस्कार से लौट रहे ट्राली में सवार 20 लोग घायल - 20 people injured in Hamirpur

यूपी के हमीरपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार लोग हादसे (accident in hamirpur) के शिकार हो गए. ट्रॉली में बैठे 20 से अधिक लोग अचानक सड़क पर गिरकर घायल हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 10:54 PM IST

हमीरपुर: मुंडन संस्कार कराकर वापस गांव लौट रहे ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर की प्रेशर ट्राली अचानक उठने से चलते ट्रैक्टर से गिरकर 20 से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस और लोडर से घायलों को लादकर सीएचसी पहुंचाया गया. जहां 6 से अधिक लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है. हादसे की सूचना के बाद एसडीएम और सीओ ने सीएचसी पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया.

हमीरपुर में हुए हादसे में 20 लोग घायल.
हमीरपुर में हुए हादसे में 20 लोग घायल.


जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के सिजवाही गांव के मुन्नीलाल वर्मा के एक वर्षीय पुत्र आदित्य को लेकर परिवार के सदस्य और रिश्तेदार कम्हरिया स्थित मस्तान शाह बाबा स्थान पर मुंडन कराने गए थे. मुंडन कराने के बाद मुन्नीलाल के घर परिवार की महिलाएं और बच्चे सभी ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर घर वापस लौट रहे थे. ट्रैक्टर मुन्नीलाल चला रहा था. सोमवार शाम करीब छह बजे के आसपास गांव के पास पहुंचा अचानक चलते ट्रैक्टर की प्रेशर ट्राली अपने आप उठ गई. चालक को जब तक इसका पता चलता तब तक ट्राली में सवार सभी लोग चलते सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर चार एंबुलेंसों को मौके पर भेजा गया. इससे पूर्व लोडर से घायलों को लादकर सीएचसी पहुंचाया गया। एसडीएम और सीओ ने सीएचसी पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया.

लोडर से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल.
लोडर से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल.

इसे भी पढ़ें-एसडीएम लिखी कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, युवक की मौत, घटना की जांच में जुटी पुलिस


घायलों में सिजवाही गांव निवासी फुकनिया पत्नी श्यामलाल (65), रति पत्नी प्रेमराज (60), राजाबाई पत्नी घासीराम (57), प्रज्ञा पुत्री रामआसरे (15), वत्सल पुत्र रामदास (15), दयावती पत्नी बलराम (50), बाबूराम (26), रानी देवी पत्नी रामभरोसा (50), शकुंतला पत्नी कल्लू वर्मा (50), सत्ती पत्नी गिरधारी (60), रामपति पत्नी रामप्रकाश (60), पूजा पुत्री बबलू (15), खुशबू पुत्री कल्लू वर्मा (15), बाबूराम (26) और मसगवां की आस्था (15 ) सहित बीस से अधिक लोग घायल हुए हैं. शकुंतला, रानी देवी, दयावती, रति, प्रज्ञा, बाबूराम को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में रेफर किया गया है. उधर राठ कोतवाली में सोमावर के दिन बाइक फिसनले से पहाड़ी गढ़ी गांव निवासी स्वतंत्र की मौत हो गई है. मृतक खेती किसानी का कार्य करता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

इसे भी पढ़ें-मां शाकंभरी देवी के दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार खाई में पलटी, 3 बच्चों समेत 8 घायल

हमीरपुर: मुंडन संस्कार कराकर वापस गांव लौट रहे ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर की प्रेशर ट्राली अचानक उठने से चलते ट्रैक्टर से गिरकर 20 से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस और लोडर से घायलों को लादकर सीएचसी पहुंचाया गया. जहां 6 से अधिक लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है. हादसे की सूचना के बाद एसडीएम और सीओ ने सीएचसी पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया.

हमीरपुर में हुए हादसे में 20 लोग घायल.
हमीरपुर में हुए हादसे में 20 लोग घायल.


जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के सिजवाही गांव के मुन्नीलाल वर्मा के एक वर्षीय पुत्र आदित्य को लेकर परिवार के सदस्य और रिश्तेदार कम्हरिया स्थित मस्तान शाह बाबा स्थान पर मुंडन कराने गए थे. मुंडन कराने के बाद मुन्नीलाल के घर परिवार की महिलाएं और बच्चे सभी ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर घर वापस लौट रहे थे. ट्रैक्टर मुन्नीलाल चला रहा था. सोमवार शाम करीब छह बजे के आसपास गांव के पास पहुंचा अचानक चलते ट्रैक्टर की प्रेशर ट्राली अपने आप उठ गई. चालक को जब तक इसका पता चलता तब तक ट्राली में सवार सभी लोग चलते सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर चार एंबुलेंसों को मौके पर भेजा गया. इससे पूर्व लोडर से घायलों को लादकर सीएचसी पहुंचाया गया। एसडीएम और सीओ ने सीएचसी पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया.

लोडर से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल.
लोडर से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल.

इसे भी पढ़ें-एसडीएम लिखी कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, युवक की मौत, घटना की जांच में जुटी पुलिस


घायलों में सिजवाही गांव निवासी फुकनिया पत्नी श्यामलाल (65), रति पत्नी प्रेमराज (60), राजाबाई पत्नी घासीराम (57), प्रज्ञा पुत्री रामआसरे (15), वत्सल पुत्र रामदास (15), दयावती पत्नी बलराम (50), बाबूराम (26), रानी देवी पत्नी रामभरोसा (50), शकुंतला पत्नी कल्लू वर्मा (50), सत्ती पत्नी गिरधारी (60), रामपति पत्नी रामप्रकाश (60), पूजा पुत्री बबलू (15), खुशबू पुत्री कल्लू वर्मा (15), बाबूराम (26) और मसगवां की आस्था (15 ) सहित बीस से अधिक लोग घायल हुए हैं. शकुंतला, रानी देवी, दयावती, रति, प्रज्ञा, बाबूराम को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में रेफर किया गया है. उधर राठ कोतवाली में सोमावर के दिन बाइक फिसनले से पहाड़ी गढ़ी गांव निवासी स्वतंत्र की मौत हो गई है. मृतक खेती किसानी का कार्य करता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

इसे भी पढ़ें-मां शाकंभरी देवी के दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार खाई में पलटी, 3 बच्चों समेत 8 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.