ETV Bharat / state

खाद वितरण बवाल मामले में 10 नामजद और 6 अज्ञात को बनाया आरोपी - हमीरपुर में खाद वितरण

हमीरपुर में खाद वितरण के दौरान चौकी प्रभारी पर किए गए हमले के मामले में पुलिस ने 10 नामजद और 6 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 10:03 PM IST

हमीरपुर: सरीला कस्बे के साधन सहकारी समिति में खाद वितरण के दौरान चौकी इंजार्च पर किए हमले के मामले में पुलिस ने गुरुवार को 10 नामजद और 6 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है. जिसमें से 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

गौरतलब हो कि बुधवार की दोपहर सरीला कस्बे में स्थित साधन सहकारी समिति में खाद वितरण के दौरान लोग हंगामा कर रहे थे. सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने सभी को लाइन में लगकर खाद देने की बात कही. इसी दौरान कस्बे के निवासी रामस्वरूप राजपूत और उसका बेटा अखिलेश राजपूत भीड़ के साथ मनमाने तरीके से खाद वितरण कराने पर आमादा हो गया. इसको लेकर पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई. मौके का फायदा उठाकर रामस्वरूप और अखिलेश ने चौकी प्रभारी पर के सिर में हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए. उन्हें सीएचसी सरीला में भर्ती कराया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया.

इस मामले में पुलिस ने 10 नामजद और 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है, जिसमें से रामस्वरूप पुत्र लक्ष्मण, अस्सु नाई पुत्र लल्लू उर्फ चन्द्रशेखर, दीपेन्द्र पुत्र मोहनस्वरूप, कंधी पुत्र इंदल प्रजापति, कृष्णा पुत्र धूराम प्रजापति, सुरेंद्र कुमार पुत्र महीपत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष यादव ने बताया कि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: हमीरपुर में खाद वितरण के दौरान झड़प, रोकने गए सिपाही का सिर फोड़ा

हमीरपुर: सरीला कस्बे के साधन सहकारी समिति में खाद वितरण के दौरान चौकी इंजार्च पर किए हमले के मामले में पुलिस ने गुरुवार को 10 नामजद और 6 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है. जिसमें से 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

गौरतलब हो कि बुधवार की दोपहर सरीला कस्बे में स्थित साधन सहकारी समिति में खाद वितरण के दौरान लोग हंगामा कर रहे थे. सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने सभी को लाइन में लगकर खाद देने की बात कही. इसी दौरान कस्बे के निवासी रामस्वरूप राजपूत और उसका बेटा अखिलेश राजपूत भीड़ के साथ मनमाने तरीके से खाद वितरण कराने पर आमादा हो गया. इसको लेकर पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई. मौके का फायदा उठाकर रामस्वरूप और अखिलेश ने चौकी प्रभारी पर के सिर में हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए. उन्हें सीएचसी सरीला में भर्ती कराया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया.

इस मामले में पुलिस ने 10 नामजद और 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है, जिसमें से रामस्वरूप पुत्र लक्ष्मण, अस्सु नाई पुत्र लल्लू उर्फ चन्द्रशेखर, दीपेन्द्र पुत्र मोहनस्वरूप, कंधी पुत्र इंदल प्रजापति, कृष्णा पुत्र धूराम प्रजापति, सुरेंद्र कुमार पुत्र महीपत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष यादव ने बताया कि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: हमीरपुर में खाद वितरण के दौरान झड़प, रोकने गए सिपाही का सिर फोड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.