गोरखपुर: हरपुर बुदहट इलाके में घरेलू झगड़े से आजिज युवक ने आत्महत्या के इरादे से कुआवल पुल (Kuwal Bridge) से नदी में छलांग लगा दी. नदी की बीच धारा में जैसे ही युवक पहुंचा तो उसका खुदकुशी का इरादा बदल गया. वह तैरकर बाहर आ गया.
पुलिस के मुताबिक इलाके के परमेश्वरपुर गांव निवासी प्रदीप गोंड पुत्र शिवकुमार गोंड घर के झगड़े से परेशान था. शुक्रवार को वह साइकिल से कुवावल पुल पर पहुंचा. इसके बाद पुल पर ही साइकिल खड़ी कर आमी नदी में छलांग लगा दी. इस दौरान कुछ लोगों ने युवक को नदी में छलांग लगाते हुए देख लिया था. उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी.
मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस को पुल पर प्रदीप की मिली. पुलिस ने स्थानीय मल्लाहों की मदद से युवक की तलाश शुरू करवा दी. नदी का जलस्तर ज्यादा होने से उसका कुछ पता नहीं चला. दो घंटे बाद पुलिस को पता चला कि जिस युवक को तलाशा जा रहा है वह आम के बाग में बैठा है. पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की.
प्रदीप ने पुलिस को बताया कि वह जान देने के लिए ही नदी में कूदा था. वह तैरना जानता है. बीच धारा में जाकर जब वह डूबने लगा तो उसने तैरना शुरू कर दिया. इसी के साथ उसने जान देने का इरादा भी बदल दिया. इसके बाद तैरकर पुल से 700 मीटर दूर कटाइटिकर बाग में पहुंच गया. पुलिस ने प्रदीप को घरवालों के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ेंः बाबू अली की जमीन पर विराजेंगे बजरंगबली, मंदिर के लिए मुस्लिम ने दी एक बीघा जमीन