ETV Bharat / state

गोरखपुर: लॉकडाउन के बीच गांव के युवाओं ने कर डाली बदहाल सड़क की मरम्मत - कोरोना वायरस

गोरखपुर जिले के चौरी चौरा तहसील अंतर्गत निबही गांव के युवकों ने मिलकर गांव की बदहाल सड़क की मरम्मत कर डाली. हालांकि इस दौरान युवकों ने सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया.

सड़क की मरम्मत करते युवक.
सड़क की मरम्मत करते युवक.
author img

By

Published : May 25, 2020, 2:55 PM IST

गोरखपुर: जिले के चौरी चौरा तहसील क्षेत्र में स्थित निबही गांव में लॉकडाउन 4.0 के दौरान 12 युवकों ने मिलकर गांव की बदहाल सड़क की मरम्मत कर डाली. युवकों ने इस सड़क की मरम्मत बरसात के दिनों में होने वाली दिक्कत के मद्देनजर किया है. हालांकि सड़क की मरम्मत के दौरान सोशल डिस्टेंस की पालन नहीं किया गया.

गांव के लोगों का आरोप है कि ग्राम प्रधान की अनदेखी के कारण इस सड़क की मरम्मत समय से नहीं हुई. बरसात के दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इन युवाओं ने खाली समय का सही उपयोग किया है. ये लड़के इससे पहले भी गांव के कई सड़क की मरम्मत कर चुके हैं. यह सभी युवा किसान मजदूर सेना के सदस्य हैं, जो क्षेत्र के किसानों के लिए मदद का कार्य करते हैं.

ग्राम प्रधान रघुनाथ यादव ने टेलीफोन पर बताया कि बदहाल सड़क को बनाने के लिए कार्ययोजना भेजा गया है. लेकिन अभी पास नहीं हुआ है. गौरतलब है कि तहसील क्षेत्र के अन्य गावों के अंदर सड़क का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. लेकिन निबही गांव में इस सड़क की मरम्मत आज तक नहीं हो पाई, जिसकी इन युवाओं ने मरम्मत कर की है.

गोरखपुर: जिले के चौरी चौरा तहसील क्षेत्र में स्थित निबही गांव में लॉकडाउन 4.0 के दौरान 12 युवकों ने मिलकर गांव की बदहाल सड़क की मरम्मत कर डाली. युवकों ने इस सड़क की मरम्मत बरसात के दिनों में होने वाली दिक्कत के मद्देनजर किया है. हालांकि सड़क की मरम्मत के दौरान सोशल डिस्टेंस की पालन नहीं किया गया.

गांव के लोगों का आरोप है कि ग्राम प्रधान की अनदेखी के कारण इस सड़क की मरम्मत समय से नहीं हुई. बरसात के दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इन युवाओं ने खाली समय का सही उपयोग किया है. ये लड़के इससे पहले भी गांव के कई सड़क की मरम्मत कर चुके हैं. यह सभी युवा किसान मजदूर सेना के सदस्य हैं, जो क्षेत्र के किसानों के लिए मदद का कार्य करते हैं.

ग्राम प्रधान रघुनाथ यादव ने टेलीफोन पर बताया कि बदहाल सड़क को बनाने के लिए कार्ययोजना भेजा गया है. लेकिन अभी पास नहीं हुआ है. गौरतलब है कि तहसील क्षेत्र के अन्य गावों के अंदर सड़क का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. लेकिन निबही गांव में इस सड़क की मरम्मत आज तक नहीं हो पाई, जिसकी इन युवाओं ने मरम्मत कर की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.