गोरखपुरः जिले में पुलिस ने शुक्रवार को एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद की मौत की झूठी अफवाह फैलाई थी. युवक ने अपने परिजनों को लाल रंग से रंगी तस्वीर फोटो को भेजा दिया था.
जिले के चौरी चौरा तहसील के झंगहा थाना क्षेत्र के पलीपा गांव निवासी अमित उर्फ सन्नी खून से लथपथ (लाल रंग) फोटो परिवार के लोगो को बीते दिनों भेज दिया था. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया और अमित की ने जो तस्वीर को भेजी थी, उसे दिखाया. फोटो को देखने से प्रतीत हो रहा था कि खून की जगह लाल रंग है. इसके बाद पुलिस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में लगी थी. इसी बीच पुलिस ने जाल बिछाया तो पता चला कि युवक कहीं भाग गया है. ऐसे में पुलिस प्रयास ने युवक की सही पहचान की और सकुशल गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ झूठी सूचना देकर परेशान करने सहित अन्य में धारा 182/193 दर्ज किया है. थानाध्यक्ष सजंय मिश्रा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें-अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी के 41 वाहन बरामद
बता दें कि दो वर्ष पूर्व का ऐसा ही मामला चौरी चौरा थाना क्षेत्र में हुआ था. जिसमे एक लड़के ने अपने प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई थी. इसके बाद दोनों फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.