ETV Bharat / state

जमीन के विवाद में बड़े भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - युवक की हत्या

गोरखपुर जिले में जमीन के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 9:00 PM IST

गोरखपुर: जिले के सिकरीगंज थाना क्षेत्र में नशे में धुत छोटे भाई ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी और डंडे मारकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

शराब पीने का आदी है आरोपी
मामला सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बारी गांव का है. शनिवार सुबह बालेन्‍द्र सिंह का अपने छोटे भाई सोनू सिंह से विवाद हो गया. सोनू सिंह शराब पीने का आदी है. रात करीब 10 बजे सोनू ने बड़े भाई बालेन्‍द्र पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. उसके बाद टांगी से गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी. रविवाह सुबह हत्या की सूचना गांव वालों को हुई.

मौके पर पहुंचे सीओ खजनी और फोरेंसिंक टीम, डॉग स्‍क्‍वायड ने सघन रूप से जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने पूछताछ और शक के आधार पर छोटे भाई सोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

इससे पहले की थी पिता की हत्या
चार भाइयों में बालेन्‍द्र सिंह दूसरे नंबर पर हैं. साल 2009 में सोनू सिंह और उसके भाई दीप नारायण सिंह उर्फ इंस्पेक्टर ने मिलकर पिता नित्यानंद सिंह की हत्या कर दी थी. ये दोनों पहले से ही अपराधी रहे हैं. पिता की हत्या के बाद भाई बबलू सिंह ने शराब के नशे में नदी में कूदकर अपनी जान दे दी थी. अब बालेन्द्र सिंह की भी हत्या कर दी गई.

पैसे को लेकर भी था विवाद
एसपी साउथ विपुल कुमार श्रीवास्‍तव ने बताया कि बताया जा रहा है कि मामला जमीन विवाद का लग रहा है. सोनू सिंह ने जमीन बेची थी. उसी के पैसे को लेकर विवाद हुआ था. आरोपी सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

गोरखपुर: जिले के सिकरीगंज थाना क्षेत्र में नशे में धुत छोटे भाई ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी और डंडे मारकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

शराब पीने का आदी है आरोपी
मामला सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बारी गांव का है. शनिवार सुबह बालेन्‍द्र सिंह का अपने छोटे भाई सोनू सिंह से विवाद हो गया. सोनू सिंह शराब पीने का आदी है. रात करीब 10 बजे सोनू ने बड़े भाई बालेन्‍द्र पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. उसके बाद टांगी से गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी. रविवाह सुबह हत्या की सूचना गांव वालों को हुई.

मौके पर पहुंचे सीओ खजनी और फोरेंसिंक टीम, डॉग स्‍क्‍वायड ने सघन रूप से जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने पूछताछ और शक के आधार पर छोटे भाई सोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

इससे पहले की थी पिता की हत्या
चार भाइयों में बालेन्‍द्र सिंह दूसरे नंबर पर हैं. साल 2009 में सोनू सिंह और उसके भाई दीप नारायण सिंह उर्फ इंस्पेक्टर ने मिलकर पिता नित्यानंद सिंह की हत्या कर दी थी. ये दोनों पहले से ही अपराधी रहे हैं. पिता की हत्या के बाद भाई बबलू सिंह ने शराब के नशे में नदी में कूदकर अपनी जान दे दी थी. अब बालेन्द्र सिंह की भी हत्या कर दी गई.

पैसे को लेकर भी था विवाद
एसपी साउथ विपुल कुमार श्रीवास्‍तव ने बताया कि बताया जा रहा है कि मामला जमीन विवाद का लग रहा है. सोनू सिंह ने जमीन बेची थी. उसी के पैसे को लेकर विवाद हुआ था. आरोपी सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.