ETV Bharat / state

रेप में नाकाम होने पर युवक ने महिला पर किया जानलेवा हमला - गोरखपुर की ख़बर

गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र में दुराचार के प्रयास में असफल हुए युवक ने महिला के ऊपर हमला करके उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. इस मामले में थानाध्यक्ष सिकरीगंज राजेन्द्र मिश्रा ने कहा है कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

महिला पर जानलेवा हमला
महिला पर जानलेवा हमला
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 3:37 PM IST

गोरखपुरः महिलाओं पर अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के सिकरीगंज थाना क्षेत्र में दुराचार के प्रयास में असफल हुए युवक ने महिला के ऊपर जानलेवा हमलाल करके उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया है. इस मामले में सिकरीगंज थानाध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा ने कहा है कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की तलाश में वो गांव से फरार हो गया है.

महिला बुरी तरह घायल और खून से लथपथ थी. परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को मदद पहुंचाई. जिसके बाद इलाज शुरु हुआ और उसका मुकदमा भी दर्ज किया गया.

युवक ने महिला पर किया जानलेवा हमला

इस मामले में पीड़ित के तहरीर पर आरोपी सूरज ओझा के खिलाफ मारपीट, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. सूरज के साथ उसकी पत्नी और ममेरी बहन पर भी मुकदमा हुआ है. दरअसल जिस महिला के साथ सूरज पर रेप करने के प्रयास का आरोप लगा है, वो अपने ननिहाल आई थी. रात में साढ़े सात बजे के करीब पड़ोस के ही सूरज ओझा अचानक से उसके घर के बरामदे में आ धमका और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. महिला के बचाव करने पर वो उसके साथ जोर जबर्दस्ती पर उतारु हो गया. जिसपर महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया, तो सूरज ने उसको बुरी तरह से मारकर घायल कर दिया.

इसे भी पढ़ें-दबंगों ने फिल्मी स्टाइल में की पुलिसकर्मी की पिटाई, वीडियो वायरल

पीड़ित के घर के लोग बचाव के लिए आगे बढ़े, तो उसकी मां और पत्नी भी मारपीट में शामिल हो गई. फिलहाल इस तरह की घटना से गांव में तनाव हो गया है. पुलिस दोनों परिवारों पर नजर बनाए हुए है और किसी को भी गांव छोड़ने की इजाजत नहीं है. आरोपी की तलाश जारी है.

इसे भी पढ़ें- कोर्ट के बाहर समाजवादी छात्र सभा और एबीवीपी कार्यकर्ताओं में जमकर चले लाठी डंडे, वीडियो हुआ वायरल

गोरखपुरः महिलाओं पर अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के सिकरीगंज थाना क्षेत्र में दुराचार के प्रयास में असफल हुए युवक ने महिला के ऊपर जानलेवा हमलाल करके उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया है. इस मामले में सिकरीगंज थानाध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा ने कहा है कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की तलाश में वो गांव से फरार हो गया है.

महिला बुरी तरह घायल और खून से लथपथ थी. परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को मदद पहुंचाई. जिसके बाद इलाज शुरु हुआ और उसका मुकदमा भी दर्ज किया गया.

युवक ने महिला पर किया जानलेवा हमला

इस मामले में पीड़ित के तहरीर पर आरोपी सूरज ओझा के खिलाफ मारपीट, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. सूरज के साथ उसकी पत्नी और ममेरी बहन पर भी मुकदमा हुआ है. दरअसल जिस महिला के साथ सूरज पर रेप करने के प्रयास का आरोप लगा है, वो अपने ननिहाल आई थी. रात में साढ़े सात बजे के करीब पड़ोस के ही सूरज ओझा अचानक से उसके घर के बरामदे में आ धमका और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. महिला के बचाव करने पर वो उसके साथ जोर जबर्दस्ती पर उतारु हो गया. जिसपर महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया, तो सूरज ने उसको बुरी तरह से मारकर घायल कर दिया.

इसे भी पढ़ें-दबंगों ने फिल्मी स्टाइल में की पुलिसकर्मी की पिटाई, वीडियो वायरल

पीड़ित के घर के लोग बचाव के लिए आगे बढ़े, तो उसकी मां और पत्नी भी मारपीट में शामिल हो गई. फिलहाल इस तरह की घटना से गांव में तनाव हो गया है. पुलिस दोनों परिवारों पर नजर बनाए हुए है और किसी को भी गांव छोड़ने की इजाजत नहीं है. आरोपी की तलाश जारी है.

इसे भी पढ़ें- कोर्ट के बाहर समाजवादी छात्र सभा और एबीवीपी कार्यकर्ताओं में जमकर चले लाठी डंडे, वीडियो हुआ वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.