ETV Bharat / state

गोरखपुर : नन्हें बच्चों ने भीषण गर्मी में रखा रोजा, समाज में पेश की नजीर - rozedaar

जनपद में मंगलवार तापमान बेहद गर्म रहा. इसके बावजूद भी रमजान का पहला रोजा रखने में पिपराइच इलाके के नन्हें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. नन्हें रोजदारों के समक्ष सूरज की तपिश बेअसर दिखाई दी. बच्चों के उत्साह को देखकर माता-पिता ने इफ्तार का विशेष इंतजाम किया था.  रिश्तेदारों ने इसके लिए बच्चों को मुबारक बाद भी पेश किया.

रोजदार बच्चे शाहिद रजा और खदिजा मोहम्मदिया.
author img

By

Published : May 10, 2019, 7:38 AM IST

गोरखपुर : जनपद में मंगलवार तापमान बेहद गर्म रहा. इसके बावजूद भी नन्हे बच्चों ने पवित्र रमजान का रोजा रख उन बेरोजेदारों के लिए नजीर बनें, जिन्होंने गर्मी के कारण रोजा नहीं रखा.

दो छोटे बच्चों ने भीषण गर्मी के बावजूद रखा रोजा.
नन्हें रोजेदारों ने पेश की नजीर
  • पवित्र माह-ए-रमजान का पहला रोजा अकीदतमंदों ने मंगलवार को लिल्लाहियत और खुलूस के साथ रखा.
  • चिलमिलाती धूप व पछूआ हवाओं से तापमान, जहां करीब 40 प्रतिशत के आस-पास दर्ज किया गया वहीं, बच्चों ने दरियादिली दिखाते हुए रमजान का पहला रोजा रखा.
  • माता-पिता से प्रेरित बच्चों का हौंसला बुलंद रहा.
  • रमजान का पहला रोजा रखने में पिपराइच इलाके के नन्हें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
  • बैलों के रहने वाले रफीउल्लाह अंसारी की पुत्री कक्षा एक की छात्रा खदिजा मोहम्मदिया और हकीमुल्लाह अंसारी का पुत्र कक्षा चार का छात्र शाहिद रजा ने भी अपने जीवन का पहला रोजा रखा.
  • दोनों बच्चे उन बड़े बुजुर्गें के लिए नजीर बनें, जिन्होंने भीषण गर्मी के चलते रोजा नहीं रखा.
  • नन्हें बच्चों का रोजा रखना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
  • दोनों बच्चों ने पूरा दिन इबादत, तिलावत करने और समय-समय पर नमाज पढ़ने में गुजारा.
  • बच्चों के लिए इफ्तार का खास बंदोबस्त किया गया था.
  • इस खुशी के मौके पर रिश्तेदारों को भी इफ्तार पर आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने बच्चों की दरियादिली पर मुबारकबाद दिया.

नेकियों का माह है रमजान

  • इस बार भीषण गर्मी में रोजा रख पाना किसी इम्तिहान से कम नहीं साबित हो रहा है, जहां पहला रोजा ही करीब 15 घंटा लंबा था.
  • रहमतों और बरकतों का ये महीना अच्छे कामों का सबब देने वाला होता है.
  • इसी वजह से इस माह को नेकियों का माह भी माना जाता है.
  • इसी रमजान महीने में कुरान शरीफ नाजिल हुआ था.

गोरखपुर : जनपद में मंगलवार तापमान बेहद गर्म रहा. इसके बावजूद भी नन्हे बच्चों ने पवित्र रमजान का रोजा रख उन बेरोजेदारों के लिए नजीर बनें, जिन्होंने गर्मी के कारण रोजा नहीं रखा.

दो छोटे बच्चों ने भीषण गर्मी के बावजूद रखा रोजा.
नन्हें रोजेदारों ने पेश की नजीर
  • पवित्र माह-ए-रमजान का पहला रोजा अकीदतमंदों ने मंगलवार को लिल्लाहियत और खुलूस के साथ रखा.
  • चिलमिलाती धूप व पछूआ हवाओं से तापमान, जहां करीब 40 प्रतिशत के आस-पास दर्ज किया गया वहीं, बच्चों ने दरियादिली दिखाते हुए रमजान का पहला रोजा रखा.
  • माता-पिता से प्रेरित बच्चों का हौंसला बुलंद रहा.
  • रमजान का पहला रोजा रखने में पिपराइच इलाके के नन्हें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
  • बैलों के रहने वाले रफीउल्लाह अंसारी की पुत्री कक्षा एक की छात्रा खदिजा मोहम्मदिया और हकीमुल्लाह अंसारी का पुत्र कक्षा चार का छात्र शाहिद रजा ने भी अपने जीवन का पहला रोजा रखा.
  • दोनों बच्चे उन बड़े बुजुर्गें के लिए नजीर बनें, जिन्होंने भीषण गर्मी के चलते रोजा नहीं रखा.
  • नन्हें बच्चों का रोजा रखना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
  • दोनों बच्चों ने पूरा दिन इबादत, तिलावत करने और समय-समय पर नमाज पढ़ने में गुजारा.
  • बच्चों के लिए इफ्तार का खास बंदोबस्त किया गया था.
  • इस खुशी के मौके पर रिश्तेदारों को भी इफ्तार पर आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने बच्चों की दरियादिली पर मुबारकबाद दिया.

नेकियों का माह है रमजान

  • इस बार भीषण गर्मी में रोजा रख पाना किसी इम्तिहान से कम नहीं साबित हो रहा है, जहां पहला रोजा ही करीब 15 घंटा लंबा था.
  • रहमतों और बरकतों का ये महीना अच्छे कामों का सबब देने वाला होता है.
  • इसी वजह से इस माह को नेकियों का माह भी माना जाता है.
  • इसी रमजान महीने में कुरान शरीफ नाजिल हुआ था.
Intro:गोरखपुर जनपद में मंगलवार तामपान बेहरम रहा इसके बावजूद भी नन्हे बच्चों ने पवित्र रमजान का रोजा रख उन बेरोजेदारों के लिए नजीर बने जिन्हें गर्गी के कारण रोजा ही नही रखा. कक्षा एक की खदिज़ा मोहम्मदिया तो कक्षा चार का छात्र शाहिद रजा ने रमजान और अपने जीवन का पहला रोजा रखा.

गोरखपुर पिपराइचः पवित्र माह ए रमजान का पहला रोजा अकीदतमंदों ने मंगलवार को लिल्लाहियत और खुलूस के साथ रखा. चिलमिलाती धूप व पछूआ हवाओं से तपामान जहां करी 40℅ के आसपास दर्ज किया गया. वही बच्चों ने दरियादिली दिखाते हुए रमजान का पहला रोजा रखा. मम्मी पापा से प्रेरित बच्चों का हौसला बुलंद रहा. नन्हे रोजदारों के समक्ष सूरज की तपिश बेअर दिखाई दिया। बच्चों के उत्साह को देखकर माता पिता ने इफ्तार का विशेष इन्तजाम किया था. नन्हें बच्चों में आस्था का एहतमाम करते हुए नात रिस्तेदारों ने इसके लिए मुबारक बाद भी पेश दिया।Body:रमजान का पहला रोजा रखने में पिपराइच इलाके के नन्हे बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जनपद के बैलों निवासी रफिउल्लाह अन्सारी की पुत्री कक्षा एक की छात्रा खदिज़ा मोहम्मदिया ने अपने जीवन और रमजान का पहला रोजा. तो वही बैलो गांव के ही निवासी हकिमुल्लाह अन्सारी का पुत्र कक्षा चार का छात्र शाहिद रजा अपने जनजीवन तथा रमजान का पहला रोजा रख कर उन बड़े बुजुर्गें के लिए नजीर बना जिन्होंने ने भीषण के चलते रोजा नही रखा. नन्हे बच्चों का रोजा रखना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस बार भीषण गर्मी में रोजा रख पाना किसी इम्तिहान से कम नही साबित हो रहा है जहां पहला रोजा ही करीब 15 घंटा लम्बा था. रहमतों और बरकतों का ये महीना अच्छे कामों का सबब देने वाला होता है. जो बच्चों का भी हौसला बुलंद रखा. इसी वजह से इस माह को नेकियों का माह भी माना जाता है. इसी रमजान माहीने में कुरान शरीफ नाजिल हुआ थाConclusion:दोनो बच्चों अपने माता पिता के साथ भोर में सेहरी करने के साथ दिन भर इबादत तथा तिलावत करने और समय समय पर नमाज पढने में गुजरा। खदिज़ा दुबली पतली होने के कारण लड़खड़ा गई फिरभी हिम्मत नही हारी आखिर कार दोनो बच्चों ने अपने जीन और रमजान का पहला रोजा पूरा किया। बच्चों के लिए इफ्तार का खास बंदोबस्त की गई थी इस खुशी के मौके पर नात रिस्तोंदारों को भी इफ्तार पर आमंत्रित किया गया था. जिन्होंने बच्चों की दरियादिली पर मुबारकबाद दिया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.