गोरखपुर : जिले में जल्द ही विश्व स्तरीय कन्वेंशन सेंटर बनेगा. गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने इसकी रूपरेखा तय कर ली है. माना जा रहा है कि अक्टूबर में इस कन्वेंशन सेंटर का निर्माण शुरू हो जाएगा. रामगढ़ताल के किनारे चंपा देवी पार्क की 27 एकड़ भूमि पर इंटीग्रेटेड स्टेट आफ आर्ट के तहत इस विश्व स्तरीय कन्वेंशन सेंटर के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है.
कंसलटेंसी फर्म का चयन : विश्व स्तरीय कन्वेंशन सेंटर (World class convention center in Gorakhpur) के निर्माण के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के लिए पहले कंसलटेंसी फर्म का चयन किया गया. फर्म ने प्रस्ताव तैयार किया तो उसे मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया. मुख्यमंत्री की सहमति के बाद प्राधिकरण ने इसका निर्माण शुरू करने की ओर कदम बढ़ा दिया है. इसका निर्माण डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, आपरेट एंड ट्रांसफर (डीबीएफओटी) माडल पर किया जाएगा. इसके निर्माण का अधिकार पाने वाली कंपनी को कन्वेंशन सेंटर, आध्यात्मिक पुस्तकालय, एलीट क्लब, सांस्कृतिक एवं हेरिटेज क्लब आदि के निर्माण का खर्च वहन करना होगा.
प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा : गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने ईटीवी भारत को बताया कि 'इस कन्वेंशन सेंटर के निर्माण में रुचि दिखाने वाले बिल्डरों के साथ जीडीए ने मीटिंग कर ली है. इस दौरान बिल्डर प्रस्ताव के बारे में भी विस्तार से चर्चा हुई है, जिसके बाद आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) के लिए बिल्डर उत्सुक नजर आए. उन्होंने कहा कि इस कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के लिए इच्छुक कंपनियों के लिए एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट यूआई जारी किया गया था, जिसके बाद निवेशक सम्मेलन हुआ. उन्होंने सितंबर माह में इसकी नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो जाने की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि इसका प्रस्ताव तैयार करने के लिए पहले कंसलटेंसी फर्म का चयन किया गया था. फर्म ने जो प्रस्ताव तैयार किया उसे मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया. उनकी सहमति के बाद इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त उत्तर प्रदेश का आधुनिकतम कन्वेंशन सेंटर होगा.'
हेरिटेज क्लब और यूपी हाट का भी निर्माण : उन्होंने कहा कि 'सेंटर में हेरिटेज क्लब और यूपी हाट का भी निर्माण होगा. जिसके संचालन का जिम्मा निर्माण करने वाली कंपनी के पास होगा. इस पर करीब 350 करोड़ से ₹600 करोड़ खर्च आने का अनुमान है. बताया जा रहा है कि करीब 7 एकड़ भूमि फ्री होल्ड की जा सकती है, जिस पर मालिकाना हक निर्माण करने वाली फर्म का होगा. कन्वेंशन सेंटर में 5000 लोगों के बैठने की जगह होगी. इसे दो भागों में बांटा जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस भूमि पर यह बनाया जाएगा वह पहले आवासीय थी लेकिन 2031 की महायोजना में इसे व्यावसायिक करने का जीडीए ने निर्णय लिया है. यहां फाइव स्टार होटल भी बनाया जाएगा. कन्वेंशन सेंटर में इन सुविधाओं के अलावा 12 एकड़ को हरित क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस परियोजना में आध्यात्मिक पुस्तकालय का निर्माण 2450 वर्ग मीटर में होगा, जबकि एलीट क्लब 2500 वर्ग मीटर में बनेगा. कल्चरल एंड हेरीटेज सेंटर 6200 वर्ग मीटर में बनाया जाएगा.