ETV Bharat / state

योगी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने से पहले गोरखपुर को सजाने में जुटे बीजेपी कार्यकर्ता

author img

By

Published : Mar 23, 2022, 3:14 PM IST

25 मार्च को योगी आदित्यनाथ सीएम पद की शपथ लेंगे. गोरखपुर के हर विधानसभा से करीब 150 लोग योगी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने लखनऊ जाएंगे. लेकिन इससे पहले पूरे गोरखपुर को बड़ी ही धूमधाम से सजाया जा रहा है. बीजेपी ने इस मौके को उत्सवी बनाने के लिए लोगों से अपील की है कि 25 मार्च को सभी लोग शाम को अपने अपने घरों में दीप जलाएं.

etv bharat
yogi

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 25 मार्च को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर गोरखपुर के भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों में खासा उत्साह है. कार्यकर्ता इस दिन को उत्सवी बनाने में जुटे हैं. पहले कार्यकर्ता अपने जिले को सजाएंगे फिर लखनऊ के लिए रवाना होंगे. जिले के सभी प्रमुख चौराहों और बाजारों को शपथ ग्रहण के दिन सजाया जाएगा.

संगठन की दृष्टि से शक्ति केंद्र गोरखपुर के मंदिरों में लोक कल्याण के लिए पूजन कार्यक्रम का भी आयोजन करेगा. इसके लिए बीजेपी की जिला टीम ने 70 मंदिरों को चिन्हित भी कर लिया है. कार्यकर्ताओं ने 25 मार्च की शाम को लोगों से अपने अपने घरों में दीप जलाने का भी आह्वान किया है. हर वार्ड में तीन-तीन कार्यकर्ता इस जिम्मेदारी को निभाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ब्लॉक, नगर और शहर में एलईडी लाइटें भी लगाई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें: CM पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ को काशी के विद्वान भेंट करेंगे ये खास उपहार

गोरखपुर के हर विधानसभा से लोग होंगे शामिल

जिले के हर विधानसभा क्षेत्र से करीब 150 लोगों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल किया जाएगा. पार्टी कार्यकर्ता समारोह में शामिल होने वाले लोगों की सूची बना रहे हैं. समारोह में पार्टी के प्रमुख नेताओं के अलावा समाजसेवियों, साहित्यकारों, चिकित्सकों, अभियंता और साधु- संत सहित हर वर्ग के लोगों को शामिल किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भाजपा के महानगर अध्यक्ष ने रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में सभी गतिविधियों को आगे बढ़ाया जा रहा है. चौक-चौराहों पर ढोल नगाड़ा और आतिशबाजी करने का भी इंतजाम किया गया है. सभी मंदिरों में सुबह पूजा आरती भी की जाएगी.

हर मंडल और शक्ति केंद्र के प्रतिनिधि भी बुलाए गए हैं

बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद की दोबारा शपथ लेने को लेकर जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर जनता में काफी उत्साह है. लोग इस आयोजन को देखना और इससे जुड़ना चाहते हैं. ऐसे में लोगों की भावनाओं का सम्मान करने के लिए पार्टी ने कई तरह के आयोजन करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण में लखनऊ जाने वाले कार्यकर्ताओं में प्रत्येक मंडल और शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधित्व हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला अध्यक्ष को जिम्मेदारी दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 25 मार्च को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर गोरखपुर के भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों में खासा उत्साह है. कार्यकर्ता इस दिन को उत्सवी बनाने में जुटे हैं. पहले कार्यकर्ता अपने जिले को सजाएंगे फिर लखनऊ के लिए रवाना होंगे. जिले के सभी प्रमुख चौराहों और बाजारों को शपथ ग्रहण के दिन सजाया जाएगा.

संगठन की दृष्टि से शक्ति केंद्र गोरखपुर के मंदिरों में लोक कल्याण के लिए पूजन कार्यक्रम का भी आयोजन करेगा. इसके लिए बीजेपी की जिला टीम ने 70 मंदिरों को चिन्हित भी कर लिया है. कार्यकर्ताओं ने 25 मार्च की शाम को लोगों से अपने अपने घरों में दीप जलाने का भी आह्वान किया है. हर वार्ड में तीन-तीन कार्यकर्ता इस जिम्मेदारी को निभाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ब्लॉक, नगर और शहर में एलईडी लाइटें भी लगाई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें: CM पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ को काशी के विद्वान भेंट करेंगे ये खास उपहार

गोरखपुर के हर विधानसभा से लोग होंगे शामिल

जिले के हर विधानसभा क्षेत्र से करीब 150 लोगों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल किया जाएगा. पार्टी कार्यकर्ता समारोह में शामिल होने वाले लोगों की सूची बना रहे हैं. समारोह में पार्टी के प्रमुख नेताओं के अलावा समाजसेवियों, साहित्यकारों, चिकित्सकों, अभियंता और साधु- संत सहित हर वर्ग के लोगों को शामिल किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भाजपा के महानगर अध्यक्ष ने रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में सभी गतिविधियों को आगे बढ़ाया जा रहा है. चौक-चौराहों पर ढोल नगाड़ा और आतिशबाजी करने का भी इंतजाम किया गया है. सभी मंदिरों में सुबह पूजा आरती भी की जाएगी.

हर मंडल और शक्ति केंद्र के प्रतिनिधि भी बुलाए गए हैं

बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद की दोबारा शपथ लेने को लेकर जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर जनता में काफी उत्साह है. लोग इस आयोजन को देखना और इससे जुड़ना चाहते हैं. ऐसे में लोगों की भावनाओं का सम्मान करने के लिए पार्टी ने कई तरह के आयोजन करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण में लखनऊ जाने वाले कार्यकर्ताओं में प्रत्येक मंडल और शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधित्व हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला अध्यक्ष को जिम्मेदारी दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.