गोरखपुरः पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में आरएसएस कार्यकर्ता समेत उनके परिवार की गला रेत कर हत्या के विरोध में, राष्ट्रवादी संगठनों ने ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया.
गोरखपुर में पश्चिम बंगाल हत्याकांड के विरोध में ममता बनर्जी का पुतला दहन. दरअसल, बीते दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक आरएसएस कार्यकर्ता बंधु प्रकाश पाल उनकी गर्भवती पत्नी और आठ साल के बेटे का घर में घुस कर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. बंधु प्रकाश पाल गोसाईंग्राम स्थित एक प्राइमरी स्कूल में पढ़ाते थे जबकि उनकी पत्नी गर्भवती थी. तीनों की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गई थी.
पढ़ेंः-बुजुर्ग दंपति की मौत ने गढ़ी प्रेम की रवायत, पति की मौत के लम्हों संग अलविदा हुई पत्नीबंगाल के मुर्शिदाबाद हुई नृशंस हत्या में मृत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए विहिप कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर के मुंडेरा बाजार में विश्वकर्मा मन्दिर पर श्रद्धांजलि सभा की. उसके बाद मुंडेरा बाजर के रास्ते हाथों में मशाल लेकर लगभग एक किलोमीटर की दूरी तय कर भोपा बाजार मुख्य चौराहे पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर अपना विरोध जताया.
जिस तहर से जम्मू और कश्मीर में कश्मीरी पंडितो का हाल है, वही हाल ममता सरकार ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं का कर रखा है. हमारी मांग है कि तत्काल प्रभाव से ममता बनर्जी के सरकार को बर्खास्त किया जाय और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
-अमित वर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष, विहिप