गोरखपुर: चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के ब्रह्मपुर ब्लॉक से गुजरने वाली गोर्रा और राप्ती नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से हड़कंप मच गया. नदी के आसपास स्थित गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. मंगलवार को दुमरैला और गोपलापुर गांव के बीच में राप्ती नदी में तेजी से कटान होने की सूचना पर उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता के आदेश पर तहसीलदार संजय सिंह ने कटान की जगह का निरीक्षण कर प्रभावी कार्रवाई करने को कहा है.
चौरी चौरा के दोआब में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से धान की रोपाई करने वाले किसानों में एक तरफ जहां खुशी की लहर है तो वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में बहने वाली नदियों का जलस्तर बढ़ने से किसानों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पिछले कई वर्षों से तटबंधों की मरम्मत न होने कारण तटबंधों में जगह-जगह रैट होल के कारण रैन कट गया है.
मंगलवार को डुमरैला और गोपलापुर गांव के लोगों ने जिलाधिकारी के. विजेंद्र पांडियन और उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता को फोन पर सूचना दी कि दोनों गांव की सीध में राप्ती नदी तटबंध से लगभग 40 फीट दूरी पर भीषण कटान हो रही है. नदी द्वारा कटान करने की सूचना पर जिम्मेदार अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ने तहसीलदार संजय सिंह को मौके पर जाकर कटान कर रही राप्ती नदी की स्थिति का जायजा लेने को कहा. उन्होंने संबंधित विभाग के लोगों को बुलाकर प्रभावी कार्रवाई करने का आदेश दिया.
डुमरैला और गोपलापुर गांव के बीच राप्ती नदी कटान कर रही है. मौके पर कटान रोकने का कार्य शुरू करा दिया गया है. संबंधित विभाग के इंजीनियर से बात करके कार्य योजना बनाकर प्रभावी ढंग से नदी के कटान को रोका जाएगा.
-संजय सिंह, तहसीलदार