गोरखपुर: बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया जारी है. सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाता मतदान स्थल पर पहुंच रहे हैं. सुबह से ही युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों का मतदान स्थल पर तांता लगा हुआ है.
बांसगांव में पंचदेवरी मतदान केंद्र पर शुरुआत में ही ईवीएम खराब हो गया, जहां लोग काफी परेशान हुए. तकरीबन एक घंटे तक यहां एक भी वोट नहीं पड़ा. वहीं इसी लोकसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 351 प्राथमिक विद्यालय बढ़या टिकुर बूथ पर भी ईवीएम में तकनीकी खराबी आने की वजह से मतदान प्रभावित हुआ.
बांसगांव गांव में लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा मॉडल बूथ बनाए गए हैं, जिनमें मतदाताओं की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. वहीं चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए सिविल पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाई गई है.
बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में मतदान जारी
- बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के रहदौली बूथ संख्या 55 और 56 पर मतदान जारी.
- युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों का मतदान स्थल पर तांता लगा हुआ है.
- बूथ पर पहला वोट डालने पर एक बुजुर्ग को प्रणाम पत्र देकर किया गया सम्मानित.
- पहला मत दे रहे युवा को भी प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया.
- 8 बजे तक बूथ संख्या 55 और 56 पर 12 प्रतिशत रहा मतदान.
- इस सीट से चार प्रत्याशी मैदान में हैं.
- लगभग 17 लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
- बीजेपी से कमलेश पासवान, गठबंधन प्रत्याशी सदल प्रसाद और अन्य दो प्रत्याशी मैदान में हैं.
'बूथ पर पहला वोट डाला, जिसके लिए प्रमाण-पत्र दिया गया. सुबह-सुबह वोट डालकर अच्छा लग रहा है'.
-स्थानीय मतदाता