ETV Bharat / state

गोरखपुर : MLC चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान, प्रशासन की तैयारियां पूरी

गोरखपुर सहित राज्य के अन्य खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 1 दिसंबर को मतदान होना है. प्रशासन ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. गोरखपुर-फैजाबाद खंड निर्वाचन क्षेत्र में 16 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मतगणना 3 दिसंबर को होगी.

एमएलसी चुनाव
एमएलसी चुनाव
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 2:28 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 2:43 PM IST

गोरखपुर : गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 1 दिसंबर को मतदान होगा. मतदान के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. इस चुनाव में 17 जिलों के 40164 मतदाता 198 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां सोमवार को ही रवाना कर दी गयीं. मंगलवार की सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक मतदान होगा. 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इसमें शिक्षक संगठन से लेकर राजनीतिक दलों के प्रत्याशी भी मैदान में हैं.

मंगलवार को होगा मतदान

चुनाव में बैलेट पेपर का इस्तेमाल

शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए एनेक्सी भवन में पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया. चुनाव में बैलट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा. ट्रेनिंग के दौरान मतदानकर्मियों को सभी प्रक्रियाओं के बारे में बताया गया है. गोरखपुर के मंडलायुक्त इस चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी की भूमिका में हैं. मतदान के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रखा जाएगा. 17 जिलों से मतपेटियां सील कर गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में रखी जाएगी. 3 दिसंबर को मतगणना होगी.

गोरखपुर जिले में सबसे ज्यादा मतदाता

इस चुनाव में शिक्षक ही मतदाता होते हैं, जिनके मतदान से विधान परिषद का शिक्षक प्रतिनिधि चुना जाता है. पहली बार इस चुनाव में सीबीएसई, आईसीएससी, मेडिकल, टेक्निकल और आईटीआई कॉलेज के शिक्षक भी मतदान करेंगे. इससे पहले केवल माध्यमिक, इंटरमीडिएट जैसे कॉलेजों के शिक्षक मतदाता ही चुनाव में भाग लेते थे. बात करें मतदाताओं के संख्या की तो सबसे ज्यादा मतदाता गोरखपुर जिले में हैं. यहां 6170 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

जिलेवार मतदाताओं की संख्या

जिले का नाममतदाताओं की संख्या
गोरखपुर 6170
आजमगढ़ 5184
देवरिया 3358
कुशीनगर 2112
सुलतानपुर3015
अयोध्या 2962
बस्ती 1998
संत कबीर नगर1502
सिद्धार्थनगर1375
मऊ 1886
अमेठी 1542
अंबेडकरनगर 1823
श्रावस्ती 821
बलरामपुर 1121
बहराइच 1892
गोंडा 1524
महराजगंज 1869

गोरखपुर : गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 1 दिसंबर को मतदान होगा. मतदान के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. इस चुनाव में 17 जिलों के 40164 मतदाता 198 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां सोमवार को ही रवाना कर दी गयीं. मंगलवार की सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक मतदान होगा. 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इसमें शिक्षक संगठन से लेकर राजनीतिक दलों के प्रत्याशी भी मैदान में हैं.

मंगलवार को होगा मतदान

चुनाव में बैलेट पेपर का इस्तेमाल

शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए एनेक्सी भवन में पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया. चुनाव में बैलट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा. ट्रेनिंग के दौरान मतदानकर्मियों को सभी प्रक्रियाओं के बारे में बताया गया है. गोरखपुर के मंडलायुक्त इस चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी की भूमिका में हैं. मतदान के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रखा जाएगा. 17 जिलों से मतपेटियां सील कर गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में रखी जाएगी. 3 दिसंबर को मतगणना होगी.

गोरखपुर जिले में सबसे ज्यादा मतदाता

इस चुनाव में शिक्षक ही मतदाता होते हैं, जिनके मतदान से विधान परिषद का शिक्षक प्रतिनिधि चुना जाता है. पहली बार इस चुनाव में सीबीएसई, आईसीएससी, मेडिकल, टेक्निकल और आईटीआई कॉलेज के शिक्षक भी मतदान करेंगे. इससे पहले केवल माध्यमिक, इंटरमीडिएट जैसे कॉलेजों के शिक्षक मतदाता ही चुनाव में भाग लेते थे. बात करें मतदाताओं के संख्या की तो सबसे ज्यादा मतदाता गोरखपुर जिले में हैं. यहां 6170 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

जिलेवार मतदाताओं की संख्या

जिले का नाममतदाताओं की संख्या
गोरखपुर 6170
आजमगढ़ 5184
देवरिया 3358
कुशीनगर 2112
सुलतानपुर3015
अयोध्या 2962
बस्ती 1998
संत कबीर नगर1502
सिद्धार्थनगर1375
मऊ 1886
अमेठी 1542
अंबेडकरनगर 1823
श्रावस्ती 821
बलरामपुर 1121
बहराइच 1892
गोंडा 1524
महराजगंज 1869
Last Updated : Nov 30, 2020, 2:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.