गोरखपुर : गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 1 दिसंबर को मतदान होगा. मतदान के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. इस चुनाव में 17 जिलों के 40164 मतदाता 198 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां सोमवार को ही रवाना कर दी गयीं. मंगलवार की सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक मतदान होगा. 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इसमें शिक्षक संगठन से लेकर राजनीतिक दलों के प्रत्याशी भी मैदान में हैं.
चुनाव में बैलेट पेपर का इस्तेमाल
शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए एनेक्सी भवन में पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया. चुनाव में बैलट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा. ट्रेनिंग के दौरान मतदानकर्मियों को सभी प्रक्रियाओं के बारे में बताया गया है. गोरखपुर के मंडलायुक्त इस चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी की भूमिका में हैं. मतदान के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रखा जाएगा. 17 जिलों से मतपेटियां सील कर गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में रखी जाएगी. 3 दिसंबर को मतगणना होगी.
गोरखपुर जिले में सबसे ज्यादा मतदाता
इस चुनाव में शिक्षक ही मतदाता होते हैं, जिनके मतदान से विधान परिषद का शिक्षक प्रतिनिधि चुना जाता है. पहली बार इस चुनाव में सीबीएसई, आईसीएससी, मेडिकल, टेक्निकल और आईटीआई कॉलेज के शिक्षक भी मतदान करेंगे. इससे पहले केवल माध्यमिक, इंटरमीडिएट जैसे कॉलेजों के शिक्षक मतदाता ही चुनाव में भाग लेते थे. बात करें मतदाताओं के संख्या की तो सबसे ज्यादा मतदाता गोरखपुर जिले में हैं. यहां 6170 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
जिलेवार मतदाताओं की संख्या
जिले का नाम | मतदाताओं की संख्या |
गोरखपुर | 6170 |
आजमगढ़ | 5184 |
देवरिया | 3358 |
कुशीनगर | 2112 |
सुलतानपुर | 3015 |
अयोध्या | 2962 |
बस्ती | 1998 |
संत कबीर नगर | 1502 |
सिद्धार्थनगर | 1375 |
मऊ | 1886 |
अमेठी | 1542 |
अंबेडकरनगर | 1823 |
श्रावस्ती | 821 |
बलरामपुर | 1121 |
बहराइच | 1892 |
गोंडा | 1524 |
महराजगंज | 1869 |