ETV Bharat / state

लॉकडाउन: गोरखपुर में पूर्वांचल शुद्ध जल संस्थान जरूरतमंदों की सेवा में उतरा

कोरोना महामारी के दौरान गोरखपुर में पूर्वांचल शुद्ध जल संस्थान के प्रोपराइटर विशाल त्रिपाठी ने जरूरतमंदों को पानी पिलाने बीड़ा उठाया है. वह अपनी टीम के साथ इन दिनों लोगों को घूम-घूमकर पानी पिलाने का काम कर रहे हैं.

लोगों को पिलाते हैं पानी.
लोगों को पिलाते हैं पानी.
author img

By

Published : May 15, 2020, 8:08 PM IST

गोरखपुर: कोरोना की महामारी के दौरान जरूरतमंदों की मदद करने के लिए समाज में कई तरह के लोग सामने आए हैं. इसी तरह गोरखपुर में पूर्वांचल शुद्ध जल संस्थान के प्रोपराइटर विशाल त्रिपाठी ने लोगों की प्यास बुझाने का बीड़ा उठाया है. यह नौजवान लॉकडाउन के पहले दिन से ही लोगों को शुद्ध जल पिलाने के लिए अपनी पूरी टीम के साथ जुटा हुआ है. इसके साथ ही वह पानी पिलाने के दौरान अपने साथ लंच पैकेट भी रखते हैं. अपने अभियान के दौरान अगर ऐसे लोग मिलते हैं जो भूखे हों तो वह उन्हें भोजन भी कराते हैं.

कोरोना संक्रमण के दौरान ड्यूटी कर रही पुलिस तक भी वह पानी पहुंचा रहे हैं. विशाल कहते हैं कि पीएम मोदी ने कहा है कि जो जिसमें सक्षम हो उसी से लोगों की मदद करे. उनकी संस्था शुद्ध जल के लिए लोगों को जागरूक करती है. ऐसे में जब देश पर संकट हो तो पानी पिलाने से बड़ा पुनीत कार्य और क्या हो सकता है.

ईटीवी भारत ने पूर्वांचल शुद्ध जल संस्थान के प्रोपराइटर विशाल त्रिपाठी से बात की. उन्होंने बताया कि वह अब तक करीब 5000 गैलन पानी का वितरण कर चुके हैं. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान वह अपने इस अभियान को बड़े पैमाने पर चला रहे हैं.

गोरखपुर में कई प्रदेशों से श्रमिकों को लेकर कई ट्रेनें आ रही हैं. जिसमें ज्यादातर श्रमिकों को पानी की जरूरत होती है. गोरखपुर में उतरने के बाद उन्हें अपने गांव तक जाना होता है. लॉकडाउन के कारण इस समय कहीं पानी नहीं मिल रहा है. ट्रेन से उतरने के बाद कुछ लोग बस के द्वारा गोंडा, बलरामपुर, देवरिया, बस्ती तक की यात्रा करते हैं. ऐसे में हम उनकी बोतल में मुफ्त में पानी भरते हैं.

गोरखपुर: कोरोना की महामारी के दौरान जरूरतमंदों की मदद करने के लिए समाज में कई तरह के लोग सामने आए हैं. इसी तरह गोरखपुर में पूर्वांचल शुद्ध जल संस्थान के प्रोपराइटर विशाल त्रिपाठी ने लोगों की प्यास बुझाने का बीड़ा उठाया है. यह नौजवान लॉकडाउन के पहले दिन से ही लोगों को शुद्ध जल पिलाने के लिए अपनी पूरी टीम के साथ जुटा हुआ है. इसके साथ ही वह पानी पिलाने के दौरान अपने साथ लंच पैकेट भी रखते हैं. अपने अभियान के दौरान अगर ऐसे लोग मिलते हैं जो भूखे हों तो वह उन्हें भोजन भी कराते हैं.

कोरोना संक्रमण के दौरान ड्यूटी कर रही पुलिस तक भी वह पानी पहुंचा रहे हैं. विशाल कहते हैं कि पीएम मोदी ने कहा है कि जो जिसमें सक्षम हो उसी से लोगों की मदद करे. उनकी संस्था शुद्ध जल के लिए लोगों को जागरूक करती है. ऐसे में जब देश पर संकट हो तो पानी पिलाने से बड़ा पुनीत कार्य और क्या हो सकता है.

ईटीवी भारत ने पूर्वांचल शुद्ध जल संस्थान के प्रोपराइटर विशाल त्रिपाठी से बात की. उन्होंने बताया कि वह अब तक करीब 5000 गैलन पानी का वितरण कर चुके हैं. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान वह अपने इस अभियान को बड़े पैमाने पर चला रहे हैं.

गोरखपुर में कई प्रदेशों से श्रमिकों को लेकर कई ट्रेनें आ रही हैं. जिसमें ज्यादातर श्रमिकों को पानी की जरूरत होती है. गोरखपुर में उतरने के बाद उन्हें अपने गांव तक जाना होता है. लॉकडाउन के कारण इस समय कहीं पानी नहीं मिल रहा है. ट्रेन से उतरने के बाद कुछ लोग बस के द्वारा गोंडा, बलरामपुर, देवरिया, बस्ती तक की यात्रा करते हैं. ऐसे में हम उनकी बोतल में मुफ्त में पानी भरते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.