गोरखपुर : संत कबीर नगर से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद का एक ऑडियो वायरल हुआ है. इसमें वह गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी को वोट न देने की बात अपने समर्थक से कह रहे हैं. हालांकि प्रवीण निषाद ने ऑडियो को फर्जी बताया और शाहपुर थाने में इसके खिलाफ तहरीर दी है. बता दें कि प्रवीण निषाद गोरखपुर से सांसद हैं और संत कबीर नगर से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
जानें क्या है प्रवीण निषाद के वायरल ऑडियो का मामला
- योगी आदित्यनाथ के प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर लोकसभा सीट खाली हो गई थी.
- गोरखपुर से सपा ने प्रवीण निषाद को उप लोकसभा चुनाव में टिकट दिया था.
- सपा के टिकट पर प्रवीण निषाद ने उप लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की और सांसद बन गए.
- प्रवीण निषाद ने बीजेपी के प्रत्याशी रहे उपेंद्र शुक्ला को लगभग 22,000 वोटों से हराया था.
- वहीं लोकसभा चुनाव 2019 में प्रवीण निषाद ने सपा का दामन छोड़कर भाजपा का थाम लिया.
- भाजपा ने प्रवीण निषाद को संत कबीर नगर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. उनकी किस्मत का फैसला 23 मई को होगा.
- वहीं भाजपा ने गोरखपुर लोकसभा सीट से भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन को टिकट दिया है.
- गोरखपुर लोकसभा सीट पर 19 मई को मतदान होना है, जिसके लिए भाजपा ने कमर कस ली है.
- इन सबसे बीच प्रवीण निषाद के वायरल ऑडियो को लेकर भाजपा में खलबली मच गई है.
- वायरल ऑडियो में प्रवीण निषाद गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी को वोट न देने की बात अपने समर्थक से कह रहे हैं.
- हालांकि प्रवीण निषाद ने ऑडियो को फर्जी बताया और शाहपुर थाने में इसके खिलाफ तहरीर दी है.
कौन हैं प्रवीण निषाद
- सांसद प्रवीण निषाद, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के पुत्र हैं.
- संजय निषाद की निषाद समुदाय में अच्छी पकड़ है.
- निषाद समाज के लोगों में वह मसीहा के रूप में जाने जाते हैं.
- गोरखपुर में लगभग 3,75,000 वोटर निषाद समुदाय के हैं.
- 2019 के लोकसभा चुनाव में किसी बात को लेकर संजय निषाद गठबंधन से नाता तोड़ भाजपा के पाले में आ गए.
- भाजपा ने भी उनके बेटे इंजीनियर प्रवीण निषाद को संत कबीर नगर से टिकट दे दिया.
हम और हमारे समाज के लोग बीजेपी के साथ हैं और विकास की बातें कर रहे हैं. इसको लेकर गठबंधन के लोग हताश और निराश हो गए हैं. इसलिए वह इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. यह मुझे बेइज्जत करने का एक तरीका है. हमारी पूरी निषाद बिरादरी बीजेपी के साथ लगी हुई है. हमारे कार्यकर्ता भी पूरी तरह से बीजेपी के समर्थन में लगे हुए हैं. मैं लोगों से अपील करता हूं कि पीएम मोदी को दोबारा पीएम बनाने के लिए रविकिशन का समर्थन करें.
-प्रवीण निषाद, भाजपा प्रत्याशी, संत कबीर नगर लोकसभा सीट