गोरखपुर: जिले के गीडा थाना क्षेत्र में पुलिस वर्दी के सम्मान को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां गैर जनपद में तैनात नशे में धुत दारोगा नरेंद्र चौधरी ने थाना क्षेत्र के एक घर में घुसकर जबरन एक युवती को अपनी गाड़ी में बैठाने की कोशिश की. युवती के चिल्लाने की आवाज सुन कर ग्रामीण घटना स्थल की तरफ भागे. इस पर दारोगा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वर्दी का रौब दिखाया, लेकिन ग्रामीणों ने दारोगा नरेंद्र चौधरी और उसके साथियों की जमकर पिटाई कर दी. साथ ही इसकी सूचना पुलिस को भी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दारोगा और उसके साथियों को हिरासत में ले लिया. साथ ही दारोगा की सर्विस रिवाल्वर और मोबाइल फोन को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
बहराइच में तैनात था आरोपी दारोगा
इस मामले में पीड़ित परिजनों की तहरीर पर गोरखपुर पुलिस ने आरोपी दारोगा नरेंद्र चौधरी के ऊपर छेड़खानी और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है.घ टना की सूचना पाते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने शराबी दारोगा के संबंध में जानकारी प्राप्त की. जिसमें पता चला कि शराबी दारोगा बहराइच जनपद में तैनात है. जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना बहराइच पुलिस अधीक्षक को भी दी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक बहराइच ने शराबी दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
एक व्यक्ति नरेंद्र चौधरी जो जनपद बहराइच में उप निरीक्षक पद पर तैनात है, ने अपने दो साथियों के साथ 27 अप्रैल की रात में एक युवती के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया. साथ ही उसने अपनी सर्विस रिवाल्वर दिखाकर धमकाते हुए पीड़िता के घरवालों के साथ मारपीट की. घटना का संज्ञान लेते हुए तहरीर मिलते ही एफआईआर पंजीकृत की जा रही है. बहराइच जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है, अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
-राहुल भाटी, सीओ, कैंपियरगंज