ETV Bharat / state

गोरखपुर डबल मर्डर: खुलासे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बीते रविवार को हुए हत्या मामले में अब तक खुलासा नहीं होने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. परिजनों के साथ ग्रामीणों ने राजमार्ग पर घंटों जाम लगा दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया.

ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला
ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला
author img

By

Published : May 27, 2020, 9:00 PM IST

गोरखपुर: जिले के चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र के झंगहा में रविवार को दो लोगों की हत्या हो गई थी. इस मामले में 72 घंटे बाद खुलासा न होने पर नाराज ग्रामीणों ने गोरखपुर-देवरिया मार्ग को जाम कर दिया. ढाई घंटे जाम के बाद पहुंची पुलिस पर उग्र भीड़ ने हमला कर दिया. इस दौरान कई पुलिस कर्मियों को चोटें भी आई हैं, जिसमें क्षेत्राधिकारी चौरी-चौरा रचना मिश्रा के गनर भी है. इसके अलावा उग्र ग्रामीणों ने कई बसों के शीशे भी तोड़ दिए.

ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला.
दरअसल बीते रविवार को दोपहर में खोराबार थाना क्षेत्र के दो चचेरे भाइयों की झंगहा थाना क्षेत्र के बरगदवा में दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद बुधवार को 72 घंटे पूरे होने के बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर नाराज ग्रामीणों ने राजमार्ग को कई घंटे तक जाम लगा दिया.


सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. इसी बीच पुलिस पर उग्र ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी तो चोटें भी आई हैं. ग्रामीण इतने उग्र थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग के कई बसों के शीशे को भी तोड़ डाला. पुलिसकर्मियों पर हमले की खबर के बाद मौके पर चौरी-चौरा, झंगहा, कैंट, खोराबार की पुलिस फोर्स के अलावा एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता, एसपी नार्थ अरविन्द पांडेय, क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया.

गोरखपुर: जिले के चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र के झंगहा में रविवार को दो लोगों की हत्या हो गई थी. इस मामले में 72 घंटे बाद खुलासा न होने पर नाराज ग्रामीणों ने गोरखपुर-देवरिया मार्ग को जाम कर दिया. ढाई घंटे जाम के बाद पहुंची पुलिस पर उग्र भीड़ ने हमला कर दिया. इस दौरान कई पुलिस कर्मियों को चोटें भी आई हैं, जिसमें क्षेत्राधिकारी चौरी-चौरा रचना मिश्रा के गनर भी है. इसके अलावा उग्र ग्रामीणों ने कई बसों के शीशे भी तोड़ दिए.

ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला.
दरअसल बीते रविवार को दोपहर में खोराबार थाना क्षेत्र के दो चचेरे भाइयों की झंगहा थाना क्षेत्र के बरगदवा में दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद बुधवार को 72 घंटे पूरे होने के बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर नाराज ग्रामीणों ने राजमार्ग को कई घंटे तक जाम लगा दिया.


सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. इसी बीच पुलिस पर उग्र ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी तो चोटें भी आई हैं. ग्रामीण इतने उग्र थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग के कई बसों के शीशे को भी तोड़ डाला. पुलिसकर्मियों पर हमले की खबर के बाद मौके पर चौरी-चौरा, झंगहा, कैंट, खोराबार की पुलिस फोर्स के अलावा एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता, एसपी नार्थ अरविन्द पांडेय, क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.