गोरखपुर: जनपद में भाजपा विधायक विपिन सिंह की दबंगई का वीडियो वायरल हुआ है. दरअसल मामूली बात को लेकर भाजपा विधायक ने अपने पड़ोसी के ड्राइवर की पिटाई कर दी है. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. इतना ही नहीं मौके पर विधायक के गनर ने भी ड्राइवर पर हाथ साफ किया है.
भाजपा विधायक ने की पड़ोसी के ड्राइवर की पिटाई
मामला जनपद के कैंट थाना क्षेत्र के बेतियाहाता इलाके का है. यहां बीते 5 जनवरी को भाजपा के विधायक विपिन सिंह ने अपने पड़ोसी के ड्राइवर को मामूली सी बात पीट दिया. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यह वीडियो भाजपा विधायक की करतूत अब इलाके में सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस दौरान विधायक के गनर ने भी मौके पर ड्राइवर को एक थप्पड़ भी जड़ दिया. वहीं घटना से आहत विधायक के पड़ोसी के ड्राइवर ने विधायक पर केस दर्ज कराने की बात कही है.
घटना के बाद से डरे-सहमे ड्राइवर धीरू का कहना है कि वह भाजपा विधायक पर कार्रवाई किये जाने को लेकर कैंट पुलिस में तहरीर देगा. पीड़ित ड्राइवर का कहना है कि गेट निर्माण कराने को लेकर रास्ते से गुजर रहे विधायक ने बगैर किसी बात के उसकी पिटाई कर दी.