गोरखपुरः सोमवार को जिले के एमएमएमयूटी में प्रबंधन की पढ़ाई कर रहे लोगों में लीडरशिप विकसित करने के उद्देश्य से एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया. इस दौरान कॉल पर मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय मौजूद रहे, जिन्होंने छात्रों को छोटे-छोटे लक्ष्य बनाने की सलाह दी.
प्रबंधक से ज्यादा नेतृत्वकर्ताओं की जरूरत
एमएमएमयूटी के कुलपति प्रोफेसर श्रीनिवास सिंह ने कहा है कि, भविष्य की दुनिया को अब प्रबंधक से ज्यादा नेतृत्वकर्ताओं की जरूरत है. अब प्रबंध अध्ययन की दुनिया में छात्र अपने अंदर प्रबंध के साथ-साथ नेतृत्व कौशल का भी विकास करें. एमबीए और बीबीए छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ भी नया करने में बहुत सी बाधाएं आती हैं और जो इन बाधाओं को सफलतापूर्वक पार कर लेता है वही अच्छा नेतृत्वकर्ता होता है.
'बीनोडू' सिद्धांत का पालन
भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर के निदेशक प्रो हिमांशु राय ने कहा कि छात्र अगले दस दिनों की कार्ययोजना बनाएं और उसके अनुसार कार्य करें. साथ ही उन्होंने छात्रों को ' बीनोडू' (बनो जानो करो) सिद्धांत का पालन करने के साथ-साथ दूसरों का जीवन न जीने की सलाह दी.
नेतृत्व की चुनौतियों की चर्चा करते हुए निदेशक प्रो हिमांशु राय ने छात्रों को बताया कि, अच्छा नेतृत्वकर्ता बनने के लिए अपने आप को समझना और लगातार परिष्कृत करते रहना सबसे पहली शर्त है. दूसरी शर्त बताते हुए उन्होंने छात्रों को पेशेवर तौर पर सक्षम बनने को भी कहा. तीसरी शर्त उन्होंने कही कि लोगों को जिम्मेदार बनना और जिम्मेदारी लेना आना चाहिए. अगर आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेने का भाव नहीं होगा तो हम कभी भी अच्छा नेतृत्वकर्ता नहीं बन पाएगा.