गोरखपुर: जिले में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. जहां लोग बढ़ते दामों से परेशान है, वहीं दुकानदारों का कहना है कि बारिश से खेतों में पानी भर जाता है. बारिश का पानी लग जाने से सब्जियां पूरी तरह से खराब भी हो जाती हैं. लोग महंगी सब्जी नहीं खरीदते हैं, जिससे दुकानदारों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
जानें क्यों महंगी हुई सब्जियां-
- बारिश के मौसम में सब्जियां महंगी हो गई हैं.
- बारिश में दुकानदारों को सब्जी लाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
- बारिश के पानी लगने की वजह से सब्जियां पूरी तरह से खराब भी हो जाती हैं.
- दुकानदार ऊंची जगहों से सब्जियां ले आते हैं.
- दुकानदारों को भी खरीद महंगी पड़ती है.
- बारिश के समय में सब्जी का मार्केट पूरी तरह से खत्म हो जाता है.
- ग्राहकों का कहना है कि बारिश के समय दुकानदार मनमाने रेट से सब्जियां बेंचते हैं.