गोरखपुरः गोरखपुर से लखनऊ, प्रयागराज तक जाने वाली आधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत ट्रेन को गोरखपुर जंक्शन से चलाने को लेकर जरूरी इंतजाम शुरू कर दिए गए हैं. ट्रेन का टाइम टेबल के निर्धारित करने की प्रक्रिया चल रही है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन को लेकर यार्ड, वाशिंग पिट, इलेक्ट्रिक और वाटर सप्लाई सिस्टम की वायरिंग पर भी काम तेजी के साथ चल रहा है.
उन्होंने बताया कि इसके संचालन की तिथि तो फाइनल नहीं है. लेकिन रेलवे बोर्ड और जनप्रतिनिधियों से मिल रही इसके संचालन की सुगबुगाहट पर पूर्वोत्तर रेलवे अपनी तरफ से तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. जिससे ट्रेन आने पर उसकी साफ-सफाई और धुलाई यार्ड में की जा सके.
सूत्रों की मानें तो वंदे भारत ट्रेन प्रयागराज से सुबह 6:20 पर चलेगी और 9:50 बजे लखनऊ पहुंचेगी. साथ ही गोरखपुर से दोपहर 3:00 बजे चलकर ट्रेन रात 7:15 पर लखनऊ पहुंचेगी. इस ट्रेन को दिल्ली तक भी चलाने की योजना है.
स्वदेशी तकनीक से विकसित भारतीय रेल की इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन को गोरखपुर से चलाने की तैयारी रेल प्रशासन ने शुरू कर दी है. इसके लिए अलग से कवर सेट बनाया जाएगा और रेल ट्रैक का विद्युतीकरण होगा. इस कार्य के प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल गई है.
पढ़ेंः तेजस एक्सप्रेस ने ली वंदे भारत की जगह, वाराणसी से नई दिल्ली का तय करेगी सफर
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पिछले दिनों चंडीगढ़ में देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन को ट्रायल के लिए ले जाया गया था. रेलवे की योजना 2 वर्ष में 400 वंदे भारत ट्रेन चलाने की है, जिसमें गोरखपुर से दिल्ली के लिए ट्रेन मिल सकती है. इसका प्रस्ताव पहले भी भेजा जा चुका है.
उन्होंने कहा कि अगर पूर्वोत्तर रेलवे ने ढांचागत सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है, तो इसके पीछे निश्चित ही कुछ सकारात्मक परिणाम छिपा है. उन्होंने बताया कि इस योजना के मुताबिक चार फाटक गेट की ओर बने न्यू वाशिंग पिट में एक अलग सेट बनेगा जो पूरी तरह से ढका रहेगा. बारिश होने पर भी मेंटेनेंस या धुलाई में कोई दिक्कत नहीं आएगी.
पढ़ेंः वंदे भारत ट्रेन में परोसा गया घटिया खाना, IRCTC ने शुरू की जांच