गोरखपुर: यूपी निकाय चुनाव में उत्तर प्रदेश का सबसे वीआईपी वोट गोरखपुर में पड़ेगा. सीएम योगी आदित्यनाथ बतौर मतदाता इस फर्ज को निभाएंगे. यही नहीं इस बार वह अपने मतदान स्थल पर पहले नंबर पर मतदान कर हैट्रिक मतदान का रिकॉर्ड बना सकते हैं. इससे पहले वह लोकसभा चुनाव 2019 और विधानसभा 2022 में अपने बूथ पर पहले नंबर पर मतदान 7 बजे सुबह ही कर दिए थे.
गोरखपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार की सुबह 7 बजे मतदान करने पहुंच सकते हैं. वार्ड नंबर 78 पुराना गोरखपुर स्थित नगर क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ (कन्या) के बूथ संख्या 797 पर मतदान करेंगे. इस दौरान वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतांत्रिक कर्तव्य का निर्वहन करेंगे.
मतदान स्थल पर प्रशासनिक तैयारियों के सूत्रों के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ संभवतः अपने बूथ के पहले मतदाता बनेंगे. इसके पहले 2022 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी सीएम अपने बूथ के प्रथम मतदाता बने थे. झूलेलाल मंदिर के निकट स्थित मतदान केंद्र पर सीएम योगी मतदान के लिए सुबह आएंगे. अधिकारियों द्वारा इसकी पूरी संभावना जताई जा रही है.
इससे पहले भी वह पहुंच जाएं तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगा. प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो मतदान करने के बाद वह मतदान केंद्र के बाहर मीडिया कर्मियों को संबोधित कर मतदाताओं से मतदान की अपील भी करेंगे. इसके पश्चात गोरखनाथ मंदिर वापस आकर जलपान करेंगे. इसके बाद सीएम दूसरे चरण के निकाय चुनाव के प्रचार के लिए रवाना हो जाएंगे.