ETV Bharat / state

UP Global Investors Summit 2023 में गोरखपुर को मिले लक्ष्य से भी ज्यादा निवेश प्रस्ताव, देखें निवेश प्रस्ताव की सूची

यूपी की राजधानी लखनऊ में तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के आगाज के साथ ही गोरखपुर में भी निवेश कुंभ शुरू (Gorakhpur Investment Kumbh) हुआ है. इसमें छोटे बड़े उद्यमियों ने हिस्सा लिया और निवेश के लिए बढ़ चढ़कर अपनी सहमति भी जताई. गोरखपुर जिले (Gorakhpur District) से किस ग्रुप ने कितना और कहां निवेश करने का प्रस्ताव दिया है, देखें पूरी सूची.

Etv Bharat
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 3:29 PM IST

गोरखपुर निवेश कुंभ के आयोजन पर ईटीवी भारत संवाददाता मुकेश पाण्डेय की रिपोर्ट.

गोरखपुर: यूपी में तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आगाज के साथ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद गोरखपुर में भी जिला स्तरीय निवेश कुंभ का शुक्रवार को शुभारंभ देखने को मिला. राजधानी लखनऊ में जहां 10-11 और 12 फरवरी को इन्वेस्टर समिट का आयोजन शुरू हुआ, वहीं गोरखपुर में निवेश करने वालों ने पहले दिन ही अपनी उपस्थिति दिखाई है. एनेक्सी भवन में आयोजित जिला स्तरीय निवेश कुम्भ में छोटे बड़े उद्यमियों ने भाग लिया और सभी ने बढ़ चढ़कर निवेश के लिए अपनी सहमति भी जताई. उद्यमियों का कहना है कि इस इन्वेस्टर समिट से पूर्वांचल में बेरोजगारी दूर होगी.

गोरखपुर जिले को निवेश के लिए 64 हजार 500 हजार करोड़ का लक्ष्य मिला था. मगर गोरखपुर जिले में निवेशकों ने 72 हजार करोड़ की धन राशि को इन्वेस्ट करने का प्रस्ताव दिया है, जो लक्ष्य से ज्यादा है. गोरखपुर ने इस कुम्भ में अपनी सहभागिता देकर एक मुकाम हासिल किया है और इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने में योगदान भी दिया है.

सौ से अधिक उद्यमी निवेश कुंभ में हुए शामिल
निवेश कुंभ में सौ से अधिक उद्यमी, विश्वविद्यालय और तकनीकी संस्थाओं के विद्यार्थी भी शामिल हुए. इस दौरान जहां गोरखपुर में तैयार होने वाले उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी, वहीं करीब 457 करोड़ का निवेश करने वाले 10 उद्यमियों के साथ एमओयू भी साइन किया गया. जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने आयोजन को सफल बनाने के लिए उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा को विशेष जिम्मेदारी दे रखी है. उद्घाटन समारोह की सफलता के बाद 12 फरवरी को समिट के समापन को भी सफल बनाने के प्रयास में प्रशासन अभी से जुट गया है.

गोरखपुर में अब तक प्राप्त बड़े निवेश के प्रस्ताव

  • ग्रीन अमोनिया प्लांट के लिए मेसर्स अवाडा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (निवेशक प्रवीण गोलाश) की तरफ से 22500 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन -1500
  • पेपर मिल प्रोजेक्ट के लिए आरजी स्ट्रेटजी ग्रुप (निवेशक प्रवीण गोयल) की तरफ से 2935 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 2200
  • कांडला-गोरखपुर एलपीजी पाइप लाइन के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (निवेशक संजीव कक्कड़) की तरफ से 1800 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 50
  • सोलर एनर्जी पार्क के लिए आरजी स्ट्रेटजी ग्रुप (निवेशक प्रवीण गोयल) की तरफ से 1772 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 1200
  • बांस आधारित उत्पाद के लिए आर्टिजन एग्रोटेक (निवेशक देबोपम मुखर्जी) की तरफ से 1400 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 8300
  • एथेनॉल और डिस्टलरी के लिए केयान डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड (निवेशक विनय कुमार सिंह) की तरफ से 1200 करोड़, रोजगार सृजन - 700
  • कार्बोनेटेड ड्रिंक, फ्रूट पल्प प्लांट के लिए वरुण वेवरेजेज (निवेशक कमलेश कुमार जैन) की तरफ से 1071 करोड़, रोजगार सृजन - 250
  • इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट विस्तार के लिए अंकुर उद्योग (निवेशक निखिल जालान) की तरफ से 700 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 800
  • रेसिडेंशियल डेवलपमेंट के लिए केके कंस्ट्रक्शन (निवेशक जगदीश आनंद) की तरफ से 600 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 600
  • टेक्निकल टेक्सटाइल के लिए केअर प्राइवेट लिमिटेड (निवेशक गौरव बथवाल) की तरफ से 500 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 2000
  • ट्रांसपोर्टेशन बिजनेस के लिए इंडियन टेकर्स (निवेशक नौशाद अहमद) की तरफ से 400 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 40
  • आयरन एंड स्टील इंडस्ट्री के लिए जालान उद्योग लिमिटेड (निवेशक ओम प्रकाश जालान) की तरफ से 400 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 600
  • ग्रेन प्लांट आदि के लिए इंडिया ग्लाइकोल लिमिटेड (निवेशक सुनील मिश्रा) की तरफ से 400 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 1200
  • कैंसर हॉस्पिटल के लिए हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मारक समिति (निवेशक रसेंदु फोगला) की तरफ से 325 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 750
  • ट्रांसपोर्टेशन एंड वेयर हाउसिंग के लिए मेडलियन ट्रान्सलिंक (निवेशक संतोष कुमार-जगदीश दूबे) की तरफ से 300 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 350
  • फाइव स्टार होटल के लिए एडी एस्टेट डेवलपर्स (निवेशक शोभित मोहन दास) की तरफ से 300 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 600
  • टेक्सटाइल पार्क के लिए एबीएआर पेट्रो प्रोडक्ट्स (निवेशक अशोक कुमार शॉ) की तरफ से 300 करोड़, रोजगार सृजन - 2000
  • टेक्सटाइल यूनिट के लिए जालान पॉलिटेक्स लिमिटेड (निवेशक कविता जालान) की तरफ से 250 करोड़, रोजगार सृजन - 2750
  • 250 बेडेड मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के लिए रिजेंसी हॉस्पिटल लिमिटेड (निवेशक अतुल कपूर) की तरफ से 200 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 1200
  • हैवी इंजीनियरिंग प्लांट के लिए आरबीएम इंफ्राकॉन (निवेशक जय बजरंग मणि त्रिपाठी) की तरफ से 200 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 500
  • प्लास्टिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए तत्वा प्लास्टिक पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड (निवेशक राजीव खट्टर) की तरफ से 200 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन -200
  • हॉस्पिटल एंड पैरा मेडिकल इंस्टिट्यूट के लिए सेंट्रल एकेडमी एजुकेशनल सोसाइटी (निवेशक सृंजय मिश्रा) की तरफ से 200 करोड़, रोजगार सृजन - 2025
  • ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट के लिए रुद्रा गैस इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (निवेशक कुश पटेल) 200 करोड़, रोजगार सृजन -100
  • रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए एशप्रा लाइफ स्पेस (निवेशक अतुल सराफ) की तरफ से 200 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 100
  • रीसाइक्लिंग टेक्नोलॉजी के लिए एसडी इकोस्फीयर प्राइवेट लिमिटेड (निवेशक विनय अग्रवाल) की तरफ से 158 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 300
  • बस बॉडी फैब्रिकेशन प्लांट के लिए कीर्ति इंटरप्राइजेज (निवेशक अरुणेश शाही) की तरफ से 150 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 125

किस ग्रुप ने कितना किया निवेश
जीआईएस के अंतर्गत गोरखपुर विकास प्राधिकरण के जरिए 21 हजार 400 करोड़ का निवेश किया जाएगा, जिसमें 9554 करोड़ का जीडीए द्वारा जबकि 11 हजार 900 करोड़ निजी सेक्टर द्वारा किया जाएगा. जीडीए इसमें खोराबार आवासीय और मेडिसिटी योजना पर 7 हजार करोड़ खर्च करेगा तो मार्केट पर 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे. निजी क्षेत्र के समूह जगदीश आनंद की ओर से 600 करोड़, होटल निक्को के अमरनाथ की ओर से 75 करोड़ और अतुल सर्राफ की ओर से 60 करोड़ का निवेश होगा. शोभित मोहन दास की ओर से होटल विवांता के लिए 300 करोड़ का निवेश किया जाएगा. इसमें आरपीएम विश्वविद्यालय के लिए भी 500 करोड़ का निवेश होगा. अन्य निवेश प्रस्ताव भी बेहद आकर्षक हैं, जिनके स्थापित होने से स्थानीय स्तर पर 50 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः मुकेश अंबानी यूपी में 75 हजार करोड़ निवेश करेंगे, एक लाख लोगों को देंगे रोजगार

गोरखपुर निवेश कुंभ के आयोजन पर ईटीवी भारत संवाददाता मुकेश पाण्डेय की रिपोर्ट.

गोरखपुर: यूपी में तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आगाज के साथ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद गोरखपुर में भी जिला स्तरीय निवेश कुंभ का शुक्रवार को शुभारंभ देखने को मिला. राजधानी लखनऊ में जहां 10-11 और 12 फरवरी को इन्वेस्टर समिट का आयोजन शुरू हुआ, वहीं गोरखपुर में निवेश करने वालों ने पहले दिन ही अपनी उपस्थिति दिखाई है. एनेक्सी भवन में आयोजित जिला स्तरीय निवेश कुम्भ में छोटे बड़े उद्यमियों ने भाग लिया और सभी ने बढ़ चढ़कर निवेश के लिए अपनी सहमति भी जताई. उद्यमियों का कहना है कि इस इन्वेस्टर समिट से पूर्वांचल में बेरोजगारी दूर होगी.

गोरखपुर जिले को निवेश के लिए 64 हजार 500 हजार करोड़ का लक्ष्य मिला था. मगर गोरखपुर जिले में निवेशकों ने 72 हजार करोड़ की धन राशि को इन्वेस्ट करने का प्रस्ताव दिया है, जो लक्ष्य से ज्यादा है. गोरखपुर ने इस कुम्भ में अपनी सहभागिता देकर एक मुकाम हासिल किया है और इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने में योगदान भी दिया है.

सौ से अधिक उद्यमी निवेश कुंभ में हुए शामिल
निवेश कुंभ में सौ से अधिक उद्यमी, विश्वविद्यालय और तकनीकी संस्थाओं के विद्यार्थी भी शामिल हुए. इस दौरान जहां गोरखपुर में तैयार होने वाले उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी, वहीं करीब 457 करोड़ का निवेश करने वाले 10 उद्यमियों के साथ एमओयू भी साइन किया गया. जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने आयोजन को सफल बनाने के लिए उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा को विशेष जिम्मेदारी दे रखी है. उद्घाटन समारोह की सफलता के बाद 12 फरवरी को समिट के समापन को भी सफल बनाने के प्रयास में प्रशासन अभी से जुट गया है.

गोरखपुर में अब तक प्राप्त बड़े निवेश के प्रस्ताव

  • ग्रीन अमोनिया प्लांट के लिए मेसर्स अवाडा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (निवेशक प्रवीण गोलाश) की तरफ से 22500 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन -1500
  • पेपर मिल प्रोजेक्ट के लिए आरजी स्ट्रेटजी ग्रुप (निवेशक प्रवीण गोयल) की तरफ से 2935 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 2200
  • कांडला-गोरखपुर एलपीजी पाइप लाइन के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (निवेशक संजीव कक्कड़) की तरफ से 1800 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 50
  • सोलर एनर्जी पार्क के लिए आरजी स्ट्रेटजी ग्रुप (निवेशक प्रवीण गोयल) की तरफ से 1772 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 1200
  • बांस आधारित उत्पाद के लिए आर्टिजन एग्रोटेक (निवेशक देबोपम मुखर्जी) की तरफ से 1400 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 8300
  • एथेनॉल और डिस्टलरी के लिए केयान डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड (निवेशक विनय कुमार सिंह) की तरफ से 1200 करोड़, रोजगार सृजन - 700
  • कार्बोनेटेड ड्रिंक, फ्रूट पल्प प्लांट के लिए वरुण वेवरेजेज (निवेशक कमलेश कुमार जैन) की तरफ से 1071 करोड़, रोजगार सृजन - 250
  • इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट विस्तार के लिए अंकुर उद्योग (निवेशक निखिल जालान) की तरफ से 700 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 800
  • रेसिडेंशियल डेवलपमेंट के लिए केके कंस्ट्रक्शन (निवेशक जगदीश आनंद) की तरफ से 600 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 600
  • टेक्निकल टेक्सटाइल के लिए केअर प्राइवेट लिमिटेड (निवेशक गौरव बथवाल) की तरफ से 500 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 2000
  • ट्रांसपोर्टेशन बिजनेस के लिए इंडियन टेकर्स (निवेशक नौशाद अहमद) की तरफ से 400 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 40
  • आयरन एंड स्टील इंडस्ट्री के लिए जालान उद्योग लिमिटेड (निवेशक ओम प्रकाश जालान) की तरफ से 400 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 600
  • ग्रेन प्लांट आदि के लिए इंडिया ग्लाइकोल लिमिटेड (निवेशक सुनील मिश्रा) की तरफ से 400 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 1200
  • कैंसर हॉस्पिटल के लिए हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मारक समिति (निवेशक रसेंदु फोगला) की तरफ से 325 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 750
  • ट्रांसपोर्टेशन एंड वेयर हाउसिंग के लिए मेडलियन ट्रान्सलिंक (निवेशक संतोष कुमार-जगदीश दूबे) की तरफ से 300 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 350
  • फाइव स्टार होटल के लिए एडी एस्टेट डेवलपर्स (निवेशक शोभित मोहन दास) की तरफ से 300 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 600
  • टेक्सटाइल पार्क के लिए एबीएआर पेट्रो प्रोडक्ट्स (निवेशक अशोक कुमार शॉ) की तरफ से 300 करोड़, रोजगार सृजन - 2000
  • टेक्सटाइल यूनिट के लिए जालान पॉलिटेक्स लिमिटेड (निवेशक कविता जालान) की तरफ से 250 करोड़, रोजगार सृजन - 2750
  • 250 बेडेड मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के लिए रिजेंसी हॉस्पिटल लिमिटेड (निवेशक अतुल कपूर) की तरफ से 200 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 1200
  • हैवी इंजीनियरिंग प्लांट के लिए आरबीएम इंफ्राकॉन (निवेशक जय बजरंग मणि त्रिपाठी) की तरफ से 200 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 500
  • प्लास्टिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए तत्वा प्लास्टिक पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड (निवेशक राजीव खट्टर) की तरफ से 200 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन -200
  • हॉस्पिटल एंड पैरा मेडिकल इंस्टिट्यूट के लिए सेंट्रल एकेडमी एजुकेशनल सोसाइटी (निवेशक सृंजय मिश्रा) की तरफ से 200 करोड़, रोजगार सृजन - 2025
  • ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट के लिए रुद्रा गैस इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (निवेशक कुश पटेल) 200 करोड़, रोजगार सृजन -100
  • रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए एशप्रा लाइफ स्पेस (निवेशक अतुल सराफ) की तरफ से 200 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 100
  • रीसाइक्लिंग टेक्नोलॉजी के लिए एसडी इकोस्फीयर प्राइवेट लिमिटेड (निवेशक विनय अग्रवाल) की तरफ से 158 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 300
  • बस बॉडी फैब्रिकेशन प्लांट के लिए कीर्ति इंटरप्राइजेज (निवेशक अरुणेश शाही) की तरफ से 150 करोड़ रुपये, रोजगार सृजन - 125

किस ग्रुप ने कितना किया निवेश
जीआईएस के अंतर्गत गोरखपुर विकास प्राधिकरण के जरिए 21 हजार 400 करोड़ का निवेश किया जाएगा, जिसमें 9554 करोड़ का जीडीए द्वारा जबकि 11 हजार 900 करोड़ निजी सेक्टर द्वारा किया जाएगा. जीडीए इसमें खोराबार आवासीय और मेडिसिटी योजना पर 7 हजार करोड़ खर्च करेगा तो मार्केट पर 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे. निजी क्षेत्र के समूह जगदीश आनंद की ओर से 600 करोड़, होटल निक्को के अमरनाथ की ओर से 75 करोड़ और अतुल सर्राफ की ओर से 60 करोड़ का निवेश होगा. शोभित मोहन दास की ओर से होटल विवांता के लिए 300 करोड़ का निवेश किया जाएगा. इसमें आरपीएम विश्वविद्यालय के लिए भी 500 करोड़ का निवेश होगा. अन्य निवेश प्रस्ताव भी बेहद आकर्षक हैं, जिनके स्थापित होने से स्थानीय स्तर पर 50 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः मुकेश अंबानी यूपी में 75 हजार करोड़ निवेश करेंगे, एक लाख लोगों को देंगे रोजगार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.