गोरखपुर: जिले के रहने वाले रूपचंद की मौत का सच अब सामने आ सकता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में विदेश मंत्री एस.जयशंकर को पत्र लिखकर अनुरोध किया है, कि रूपचंद की मौत के बारे में आए फोन कॉल की पूरी तहकीकात करके सच्चाई सामने लाई जाए. इसके अलावा सीएम योगी ने रूपचंद के शोक संतप्त परिवार की मदद का भी भरोसा दिया है.
गोरखपुर में भाजपा पार्षद दल के उपनेता ऋषि मोहन वर्मा को जब इस बात की जानकारी मिली, तो वो रूपचंद के परिवार की मदद करने को आगे आए. उन्होंने गोरखपुर में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय को इस बात की लिखित जानकारी देते हुए इस मामला को सीएम योगी तक पहुंचाए थे.
जटेपुर निवासी रूपचंद कनौजिया अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए 12 साल पहले कुवैत गए थे. रूपचंद ने 29 अप्रैल को अपने परिवार से बात किया था. इसके बाद उनका कोई फोन नहीं आया. 30 अप्रैल को उनके ही नंबर से उनके रूम पार्टनर का फोन आया था जिससे उनकी मौत की सूचना परिवार वालों को मिली थी.
वहीं जब परिजनों ने वीडियो कॉल के माध्यम से उनके शव को दिखाने की बात कही गयी, तो उसने शव को पुलिस द्वारा ले जाने की बात कहकर फोन काट दिया. वहीं मीडिया से बात करते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भरोसा है.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर के रहने वाले शख्स की कुवैत में मौत, CM योगी ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र