गोरखपुर : भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा शनिवार को देवरिया से गोरखपुर पहुंची. रथयात्रा लेकर चौरीचौरा पहुंचे कानून मंत्री बृजेश पाठक सहित अन्य बीजेपी नेताओं का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.
यहां जनसभा को संबोधित करते हुए बृजेश पाठक ने सपा सरकार पर निशाना साधा. कहा कि पिछली सरकार में गुंडों और माफियाओं का राज था. हमारी सरकार ने सबका ख्याल रखा. बीजेपी की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में हो रहे विकास के कारण 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूर्वांचल की सभी सीटें जीतेगी.
जन विश्वास यात्रा में डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी, बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी, राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद, बांसगांव सांसद कमलेश पासवान सहित बीजेपी के अन्य नेता और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भारी समर्थकों के साथ मौजूद रहे.
बृजेश पाठक यहां सपा सरकार और अखिलेश यादव पर जमकर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के वक्त जब गरीब जनता को मदद की जरूरत थी. तब सभी दलों के नेताओं ने खुद को घरों में कैद कर लिया था. एक मात्र भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ही अपने जान की परवाह किए बगैर हर घर तक पहुंचे. लोगों की मदद की.
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में सीएम योगी करेंगे भूमि पूजन, माफिया के कब्जे से मुक्त जमीन पर बनेंगे गरीबों के 75 फ्लैट
पूर्वांचल का यह इलाका दशकों से बदलहली की दंश झेल रहा था लेकिन योगी सरकार ने यहां का विकास किया. आज इसका सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि देशभर में बोलबाला है. एजुकेशन से लेकर यह इलाका अब चिकित्सा क्षेत्र का भी हब बन चुका है.
कानून मंत्री ने कहा कि पहले युवाओं को रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों में पलायन करना पड़ता था. भाजपा की सरकार आने के बाद अब उन्हें यहीं अपने घर में ही रोजगार के बेहतर अवसर मिल रहे हैं.
कहा कि इस इलाके को माफियाओं का इलाका घोषित कर दिया गया था. माफियाओं पर चल रहे बुल्डोजर के बाद अब सभी गुंडे भाग खड़े हुए हैं. आज यहां की हर महिलाएं और बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस कर रहीं हैं.
साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्ध्यिां भी गिनाईं. कहा कि भाजपा की सरकार ने हर घर में शौचालय दिया, मुफ्त गैस कनेक्शन, गरीबों को आवास और बेरोजगारों को नौकरियां दीं. जनता को संबोधित करते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि हमारी सरकार में कानून का राज है. कहा कि अब जनता को यह तय करना है कि उसे कानून का राज पसंद है या सैफई में डांस कराने वाले.