ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022: 23 अगस्त को 27 हजार शक्ति केंद्रों को संबोधित करेंगे जेपी नड्डा - गोरखपुर की खबर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी अब पूरी तरह से जुट गई है. इसी के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी 23 अगस्त को 27 हजार शक्ति केंद्रों पर मौजूद कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे. इस दौरान वो यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को जीतने का गुरुमंत्र अपने कार्यकर्ताओं को देंगे.

यूपी बीजेपी प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता.
यूपी बीजेपी प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता.
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 9:55 PM IST

गोरखपुर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी 23 अगस्त को उत्तर प्रदेश के 27 हजार शक्ति केंद्रों को वर्चुअली संबोधित करेंगे. इस दौरान नड्डा यूपी के किसी एक शक्ति केंद्र पर खुद मौजूद होंगे, जहां से वह सभी शक्ति केंद्र प्रमुखों से लेकर बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुखों को भी आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जीत का गुरुमंत्र देंगे.

दरअसल, शक्ति केंद्र बीजेपी के संगठनात्मक ढांचे का एक प्रमुख हिस्सा है. जिसकी जिम्मेदारी पार्टी अपने निष्ठावान कार्यकर्ता को सौंपी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी पूरी ताकत के साथ जुटी हुई है. इसके लिए बीजेपी विधानसभा वार बैठक कर अपने प्रांतीय पदाधिकारियों के माध्यम से संगठन के पदाधिकारियों, विधायकों और शक्ति केंद्र प्रमुखों को मार्गदर्शन दे रही है. वहीं 21 अगस्त को गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी और प्रदेश के महामंत्री अनूप गुप्ता ने इस जानकारी को ईटीवी भारत के साथ विशेष तौर पर साझा किया है. इस दौरान उन्होंने पार्टी की आगामी रणनीति का भी खुलासा किया. जिसके माध्यम से बीजेपी चुनावी सफलता के लिए अपनी मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश करेगी.

जानकारी देते यूपी बीजेपी प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता.

1918 मंडलों पर 25 सितंबर को पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन करेगी बीजेपी

अनूप गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी सर्वप्रथम बूथ विजय अभियान को आगे बढ़ा रही है. इसी अभियान का हिस्सा है शक्ति केंद्रों से सीधे जुड़ना है, जिसकी राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद अगुवाई कर रहे हैं. इसके तहत पार्टी अपने बूथ की सेना को मजबूत करने का कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सितंबर तक पार्टी चलाएगी. इसके तहत बूथ का सत्यापन, पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति और सम्मेलन होगा. इन सम्मेलनों की तिथि भी तय हो चुकी है. जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन (25 सितंबर) पर पूरे प्रदेश के 1918 मंडलों (बीजेपी के संगठनात्मक मंडल ) पर पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन होगा. इसके साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती (25 दिसम्बर) तक सभी पन्ना प्रमुखों के साथ टोली प्रमुखों को भी सक्रिय किया जाएगा. जिनमें एक पन्ना प्रमुख के ऊपर 60 मतदाताओं को बीजेपी की तरफ लाने की जिम्मेदारी होगी.

इसे भी पढ़ें- महिला ने फिर लांघी मर्यादा, टैक्सी परिचालक को सरेराह जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल

'बीजेपी को पहले से ही प्रबुद्ध वर्ग का समर्थन प्राप्त है'

इस दौरान अनूप गुप्ता से ईटीवी भारत ने सवाल किया कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी इन दिनों ब्राह्मण सम्मेलन करने में जुटी हुई हैं, तो क्या बीजेपी के एजेंडे में ब्राह्मण नहीं हैं. इस पर उन्होंने कहा कि जिनके पास जो नहीं है उसको पाले में करने की कोशिश और नौटंकी हो रही है. भारतीय जनता पार्टी को पहले से प्रबुद्ध वर्ग के लोगों का सहयोग और समर्थन प्राप्त है. उन्होंने कहा कि दूसरे दलों के पास ऐसे प्रबुद्ध लोग नहीं है, इसलिए वह उनकी दुकान लगाने में जुटे हुए हैं. बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को सहेजने के साथ सभी वर्ग के लोगों तक पहुंचने के लिए घर-घर तक अभियान चलाएगी. मोदी-योगी की सरकार में जनहित के लिए किए गए कार्यों से भी उन्हें जोड़ने का कार्य करेगी.

गोरखपुर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी 23 अगस्त को उत्तर प्रदेश के 27 हजार शक्ति केंद्रों को वर्चुअली संबोधित करेंगे. इस दौरान नड्डा यूपी के किसी एक शक्ति केंद्र पर खुद मौजूद होंगे, जहां से वह सभी शक्ति केंद्र प्रमुखों से लेकर बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुखों को भी आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जीत का गुरुमंत्र देंगे.

दरअसल, शक्ति केंद्र बीजेपी के संगठनात्मक ढांचे का एक प्रमुख हिस्सा है. जिसकी जिम्मेदारी पार्टी अपने निष्ठावान कार्यकर्ता को सौंपी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी पूरी ताकत के साथ जुटी हुई है. इसके लिए बीजेपी विधानसभा वार बैठक कर अपने प्रांतीय पदाधिकारियों के माध्यम से संगठन के पदाधिकारियों, विधायकों और शक्ति केंद्र प्रमुखों को मार्गदर्शन दे रही है. वहीं 21 अगस्त को गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी और प्रदेश के महामंत्री अनूप गुप्ता ने इस जानकारी को ईटीवी भारत के साथ विशेष तौर पर साझा किया है. इस दौरान उन्होंने पार्टी की आगामी रणनीति का भी खुलासा किया. जिसके माध्यम से बीजेपी चुनावी सफलता के लिए अपनी मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश करेगी.

जानकारी देते यूपी बीजेपी प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता.

1918 मंडलों पर 25 सितंबर को पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन करेगी बीजेपी

अनूप गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी सर्वप्रथम बूथ विजय अभियान को आगे बढ़ा रही है. इसी अभियान का हिस्सा है शक्ति केंद्रों से सीधे जुड़ना है, जिसकी राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद अगुवाई कर रहे हैं. इसके तहत पार्टी अपने बूथ की सेना को मजबूत करने का कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सितंबर तक पार्टी चलाएगी. इसके तहत बूथ का सत्यापन, पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति और सम्मेलन होगा. इन सम्मेलनों की तिथि भी तय हो चुकी है. जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन (25 सितंबर) पर पूरे प्रदेश के 1918 मंडलों (बीजेपी के संगठनात्मक मंडल ) पर पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन होगा. इसके साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती (25 दिसम्बर) तक सभी पन्ना प्रमुखों के साथ टोली प्रमुखों को भी सक्रिय किया जाएगा. जिनमें एक पन्ना प्रमुख के ऊपर 60 मतदाताओं को बीजेपी की तरफ लाने की जिम्मेदारी होगी.

इसे भी पढ़ें- महिला ने फिर लांघी मर्यादा, टैक्सी परिचालक को सरेराह जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल

'बीजेपी को पहले से ही प्रबुद्ध वर्ग का समर्थन प्राप्त है'

इस दौरान अनूप गुप्ता से ईटीवी भारत ने सवाल किया कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी इन दिनों ब्राह्मण सम्मेलन करने में जुटी हुई हैं, तो क्या बीजेपी के एजेंडे में ब्राह्मण नहीं हैं. इस पर उन्होंने कहा कि जिनके पास जो नहीं है उसको पाले में करने की कोशिश और नौटंकी हो रही है. भारतीय जनता पार्टी को पहले से प्रबुद्ध वर्ग के लोगों का सहयोग और समर्थन प्राप्त है. उन्होंने कहा कि दूसरे दलों के पास ऐसे प्रबुद्ध लोग नहीं है, इसलिए वह उनकी दुकान लगाने में जुटे हुए हैं. बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को सहेजने के साथ सभी वर्ग के लोगों तक पहुंचने के लिए घर-घर तक अभियान चलाएगी. मोदी-योगी की सरकार में जनहित के लिए किए गए कार्यों से भी उन्हें जोड़ने का कार्य करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.