ETV Bharat / state

गोरखपुरः पाइप लाइन लीकेज दुरुस्त, 135 घरों में जल आपूर्ति बहाल - गोरखपुर भरवलिया

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ग्राम पंचायत औरंगाबाद के भरवलिया में पेयजल परियोजना के अन्तर्गत बिछाई गई पाइप लाइन में कई दिनों से लीकेज था. इस कारण 135 घरों में जल आपूर्ति बाधित थी. गुरुवार को यूनिसेफ की टीम पहुंची और लीकेज को दुरुस्त करते हुए आपूर्ति को बहाल कराया.

हैंडपंपों को सैनिटाइज भी किया गया.
हैंडपंपों को सैनिटाइज भी किया गया.
author img

By

Published : May 22, 2020, 9:07 AM IST

गोरखपुरः जिले में ग्राम पंचायत औरंगाबाद के भरवलिया में पेयजल परियोजना के अन्तर्गत पाइप लाइन बिछाई गई है. पिछले कई दिनों से पाइप लीकेज होने के कारण 135 घरों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई थी. इसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने उत्तर प्रदेश जल निगम को दी. इसके बाद गुरुवार को यूनिसेफ की टीम पहुंची और लीकेज को दुरुस्त करने के बाद जल आपूर्ति को बहाल किया.

गोरखपुर न्यूज
पाइप लीकेज ठीक होने से जल आपूर्ति बहाल हुई.

लगभग 5 दिन पहले पाइप लीकेज होने से पानी की आपूर्ति बाधित हो गयी थी, जिससे 135 परिवारों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा था. इससे स्थानीय लोगों के सामने पेयजल के लिए संकट खड़ा हो गया.

लोगों की परेशानियों को देखते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश प्रजापति ने इसकी सूचना जल निगम के साथ ही यूनिसेफ टीम को दी. इसके बाद यूनिसेफ टीम के धर्मेंद्र कुमार के प्रयास से लीकेज को ठीक कराया गया और उपभोक्ताओं के घर में पानी की आपूर्ति बहाल हुई.

शासन की मंशा है कि जल जीवन मिशन के अंर्तगत हर घर नल उपलब्ध कराया जाए, इसके अंतर्गत उपभोक्ताओं को नये कनेक्शन देने पर चर्चा भी की गई. यूनिसेफ की टीम ने ग्राम मुगलान सिरसिया उर्फ भरवलिया में क्वारंटाइन सेन्टर में रखे गये श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग, हैंडवाश और कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी दी. टीम ने गांव में लगे हैंडपंपों को सैनिटाइज करवाया.

ये भी पढ़ें- मुंबई से गोरखपुर अपने गांव पहुंचा युवक कोविड-19 संक्रमित

गोरखपुरः जिले में ग्राम पंचायत औरंगाबाद के भरवलिया में पेयजल परियोजना के अन्तर्गत पाइप लाइन बिछाई गई है. पिछले कई दिनों से पाइप लीकेज होने के कारण 135 घरों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई थी. इसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने उत्तर प्रदेश जल निगम को दी. इसके बाद गुरुवार को यूनिसेफ की टीम पहुंची और लीकेज को दुरुस्त करने के बाद जल आपूर्ति को बहाल किया.

गोरखपुर न्यूज
पाइप लीकेज ठीक होने से जल आपूर्ति बहाल हुई.

लगभग 5 दिन पहले पाइप लीकेज होने से पानी की आपूर्ति बाधित हो गयी थी, जिससे 135 परिवारों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा था. इससे स्थानीय लोगों के सामने पेयजल के लिए संकट खड़ा हो गया.

लोगों की परेशानियों को देखते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश प्रजापति ने इसकी सूचना जल निगम के साथ ही यूनिसेफ टीम को दी. इसके बाद यूनिसेफ टीम के धर्मेंद्र कुमार के प्रयास से लीकेज को ठीक कराया गया और उपभोक्ताओं के घर में पानी की आपूर्ति बहाल हुई.

शासन की मंशा है कि जल जीवन मिशन के अंर्तगत हर घर नल उपलब्ध कराया जाए, इसके अंतर्गत उपभोक्ताओं को नये कनेक्शन देने पर चर्चा भी की गई. यूनिसेफ की टीम ने ग्राम मुगलान सिरसिया उर्फ भरवलिया में क्वारंटाइन सेन्टर में रखे गये श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग, हैंडवाश और कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी दी. टीम ने गांव में लगे हैंडपंपों को सैनिटाइज करवाया.

ये भी पढ़ें- मुंबई से गोरखपुर अपने गांव पहुंचा युवक कोविड-19 संक्रमित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.