गोरखपुर: जिले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर इन दोनों बदमाशों ने फायर झोंक दी थी. पुलिस ने जब एक के हाथ पर गोली लगने के बारे में पूछताछ की, तो उसने पड़ोसी को फंसाने की नीयत से खुद के तमंचे से हाथ में गोली लगने की बात को स्वीकार कर लिया. दोनों के ऊपर बाराबंकी और गोरखपुर में डकैती समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं.
जिले के कैंट सर्किल के सर्किल ऑफीसर सुमित कुमार शुक्ला ने पुलिस लाइन में घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 14 नवंबर की रात 10 बजे के मोहल्ला शिवपुरी के पास पुलिस टीम पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में पुलिस ने अमित और विजय कुमार भारती को 15 नवंबर को रामगढ़ताल इलाके के पैडलेगंज नौकायन मोड़ से गिरफ्तार किया है.
सीओ कैंट सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने अमित के पास से एक अवैध पिस्टल बरामद की है. विजय के हथेली में गोली लगने से घायल अवस्था में होने के कारण मेडिकल कॉलेज पर हिरासत पुलिस में लेकर इलाज कराया जा रहा है. दोनों मनबढ़ किस्म के अपराधी हैं. पुलिस को सूचना मिली थी कि दो पक्षों के बीच विवाद के बाद फायरिंग हुई है. विजय ने पुलिस को बताया कि चार लोगों ने उसके ऊपर फायर किया है. एक गोली उसके हथेली पर लगी है. उस दौरान पुलिस टीम पर भी फायर किया गया था.
सीओ कैंट सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि अमित शातिर अपराधी है. उसके खिलाफ गोरखपुर जनपद में ही 18 मुकदमें दर्ज हैं. अमित के पास से पिस्टल बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि विजय को बाराबंकी से अवैध पिस्टल किसी ने दी है. इनमें दो आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है. वहीं विजय की पुलिस कस्टडी में मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया जा रहा है.