ETV Bharat / state

आधार कार्ड से उड़ाए पैसे, करोड़ों का फ्रॉड करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर में साइबर थाना पुलिस ने आधार कार्ड से पैसे निकाल कर करोड़ों का फ्रॉड करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 10:17 PM IST

गोरखपुर: आधार कार्ड से करोड़ों रुपये निकालने वाले अपराधियों को साइबर थाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पंचशील टेक पार्क वन, येरवडा पुणे, महाराष्ट्र में स्थित ईजी पे प्राइवेट लिमिटेड में मैनेजर के रूप में कार्यरत विकास मकवाना ने साइबर अपराध थाना गोरखपुर को जरिए डाक सूचित कराया कि ईजी पे प्राइवेट लिमिटेड के पार्टनर बैंक (yes बैंक और एनएसडीएल पेमेंट बैंक, एक्वायरर बैंक) से एईपीएस बल्क फ्रॉड ईमेल नोटिफिकेशन प्राप्त हुआ है. जिसमें ग्राहक ने बताया है कि उसने लेनदेन नहीं किया था और राशि उसके बैंक खाते से डेबिट कर दी गई थी. हमने ग्राहक से बात करके मामले की जांच की और उनके अनुसार हमारे गोरखपुर के कुछ एजेंट ने कस्टमर्स के आधार नंबर और अंगूठे के निशान का डाटा लेकर उनके बैंक अकाउंट से अनधिकृत पैसा निकाल लिया और फिर वो सारा पैसा खुद के बैंक खाता बैंक में ट्रांसफर कर लिया.

इस शिकायत के बाद मामले की जांच हुई और मुकदमा पंजीकृत हुआ. मामले की जांच में पता चला कि आरोपित बैंक के भारत में 10 लाख एजेंट है. गोरखपुर में लगभग 9 हजार एजेंट कार्यरत है जो कि आधार से पैसा निकालना, मनी ट्रांसफर का काम करते है. उन्हीं में से कुछ एजेंट द्वारा ईजी पे कम्पनी के ऐप का गलत इस्तेमाल करके हैदराबाद और आसपास के ग्राहकों का अनधिकृत रूप से आधार कार्ड और फिंगर प्रिंट के माध्यम से करीब एक करोड़ की धन निकासी की गई. इस मामले में धर्मपुर कॉलोनी थाना शाहपुर गोरखपुर निवासी विकास उर्फ विक्की साहनी और थाना रौनापार आजमगढ़ निवासी अक्षय यादव को गिरफ्तार किया गया है.

ऐसे गायब होता था पैसा
EASYPAY PVT. LTD. एक पेमेंट गेटवे कंपनी है. जो कि मनी ट्रांसफर, आधार निकासी, ऑनलाइन रिचार्ज आदि की सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी को उनके SPONSORS BANK-YES BANK, NSDL BANK, KYOSERRA BANK द्वारा ग्राहक की शिकायत मिली कि ग्राहक के बिना जानकारी के उसके खाते से आधार कार्ड के जरिए अनधिकृत धन निकासी हुई है. जांच में ज्ञात हुआ कि AEPS (ADHAAR ENABLED PAYMENT SERVICES) से साइबर अपराधी द्वारा भुलेख की वेबसाइट से ग्राहक के रेजिस्ट्री पेपर डाउनलोड कर लिया जाता है. जहां पर अंकित आधार कार्ड संख्या और अंगूठे के निशान को लिटमस पेपर पर प्रिंट करके प्रिंटिग सेंसर की मदद में उक्त फ्रिंगर प्रिंट का नकल कर लेते. इसकी मदद से ग्राहक के खाते से अनधिकृत रूप से धन निकासी कर लेते हैं. EASYPAY कंपनी के वॉलेट से किसी भी बैंक खाते में ट्रांसफर करने के बाद उस पैसे को एटीएम से निकाल लिया करते थें.

यह भी पढ़ें: नेशनल नेचुरोपैथी डे, मडबाथ से मिलती है कई रोगों से निजात, जानें खासियत

गोरखपुर: आधार कार्ड से करोड़ों रुपये निकालने वाले अपराधियों को साइबर थाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पंचशील टेक पार्क वन, येरवडा पुणे, महाराष्ट्र में स्थित ईजी पे प्राइवेट लिमिटेड में मैनेजर के रूप में कार्यरत विकास मकवाना ने साइबर अपराध थाना गोरखपुर को जरिए डाक सूचित कराया कि ईजी पे प्राइवेट लिमिटेड के पार्टनर बैंक (yes बैंक और एनएसडीएल पेमेंट बैंक, एक्वायरर बैंक) से एईपीएस बल्क फ्रॉड ईमेल नोटिफिकेशन प्राप्त हुआ है. जिसमें ग्राहक ने बताया है कि उसने लेनदेन नहीं किया था और राशि उसके बैंक खाते से डेबिट कर दी गई थी. हमने ग्राहक से बात करके मामले की जांच की और उनके अनुसार हमारे गोरखपुर के कुछ एजेंट ने कस्टमर्स के आधार नंबर और अंगूठे के निशान का डाटा लेकर उनके बैंक अकाउंट से अनधिकृत पैसा निकाल लिया और फिर वो सारा पैसा खुद के बैंक खाता बैंक में ट्रांसफर कर लिया.

इस शिकायत के बाद मामले की जांच हुई और मुकदमा पंजीकृत हुआ. मामले की जांच में पता चला कि आरोपित बैंक के भारत में 10 लाख एजेंट है. गोरखपुर में लगभग 9 हजार एजेंट कार्यरत है जो कि आधार से पैसा निकालना, मनी ट्रांसफर का काम करते है. उन्हीं में से कुछ एजेंट द्वारा ईजी पे कम्पनी के ऐप का गलत इस्तेमाल करके हैदराबाद और आसपास के ग्राहकों का अनधिकृत रूप से आधार कार्ड और फिंगर प्रिंट के माध्यम से करीब एक करोड़ की धन निकासी की गई. इस मामले में धर्मपुर कॉलोनी थाना शाहपुर गोरखपुर निवासी विकास उर्फ विक्की साहनी और थाना रौनापार आजमगढ़ निवासी अक्षय यादव को गिरफ्तार किया गया है.

ऐसे गायब होता था पैसा
EASYPAY PVT. LTD. एक पेमेंट गेटवे कंपनी है. जो कि मनी ट्रांसफर, आधार निकासी, ऑनलाइन रिचार्ज आदि की सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी को उनके SPONSORS BANK-YES BANK, NSDL BANK, KYOSERRA BANK द्वारा ग्राहक की शिकायत मिली कि ग्राहक के बिना जानकारी के उसके खाते से आधार कार्ड के जरिए अनधिकृत धन निकासी हुई है. जांच में ज्ञात हुआ कि AEPS (ADHAAR ENABLED PAYMENT SERVICES) से साइबर अपराधी द्वारा भुलेख की वेबसाइट से ग्राहक के रेजिस्ट्री पेपर डाउनलोड कर लिया जाता है. जहां पर अंकित आधार कार्ड संख्या और अंगूठे के निशान को लिटमस पेपर पर प्रिंट करके प्रिंटिग सेंसर की मदद में उक्त फ्रिंगर प्रिंट का नकल कर लेते. इसकी मदद से ग्राहक के खाते से अनधिकृत रूप से धन निकासी कर लेते हैं. EASYPAY कंपनी के वॉलेट से किसी भी बैंक खाते में ट्रांसफर करने के बाद उस पैसे को एटीएम से निकाल लिया करते थें.

यह भी पढ़ें: नेशनल नेचुरोपैथी डे, मडबाथ से मिलती है कई रोगों से निजात, जानें खासियत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.